Get App

UKSSSC Recruitment 2023: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी के लिए शानदार मौका, इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

UKSSSC Recruitment 2023: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 10+2 के लिए ग्रुप सी पोस्ट पर बंपर वैकेंसी निकाली है। अलग-अलग पदों पर करीब 236 पद भरे जाएंगे। फॉर्म भरने की प्रक्रिया 11 दिसंबर से ऑनलाइन शुरू हो चुकी है। इसमें ट्रांसपोर्ट कांस्टेबल, एक्साइज कांस्टेबल और अन्य कई पद भरे जाएंगे

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Dec 13, 2023 पर 11:13 AM
UKSSSC Recruitment 2023: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी के लिए शानदार मौका, इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
UKSSSC Recruitment 2023: फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 है।

UKSSSC Recruitment 2023: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके सामने बेहतर मौका सामने आया है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttrakhand Subordinate Service Selection Commission -UKSSSC) ने तमाम पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आयोग ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया 11 दिसंबर 2023 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

इस भर्ती के जरिए विभाग ट्रांसपोर्ट कांस्टेबल, एक्साइज कांस्टेबल, डिप्टी एक्साइज इंस्पेक्टर, होटल मैनेजर ग्रेड III, हाउस कीपर (महिला) के कुल 236 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 है।

आवश्यक शैक्षिक योग्यता

ट्रांसपोर्ट कांस्टेबल के पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड, संस्थान से 12वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही उम्मीदवार की लंबाई कम से कम 165 सेमी होनी चाहिए। जबकि सीने की माप 78-83 सेमी होनी चाहिए। ट्रांसपोर्ट कांस्टेबल के 118 पद भरे जाएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें