Dehradun Cloudburst: उत्तराखंड में सोमवार रात हुई भारी बारिश और बादल फटने की घटना ने भीषण तबाही मचाई है। इस मूसलाधार बारिश के कारण तमसा नदी उफान पर आ गई, जिससे देहरादून का प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर पूरी तरह जलमग्न हो गया। मंदिर के पुजारी आचार्य बिपिन जोशी ने बताया कि सुबह 5 बजे के आसपास नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा और पूरा मंदिर परिसर पानी में डूब गया।