Credit Cards

कर्नाटक के मांड्या में गणेश विसर्जन के दौरान पथराव, कई दुकानें जलकर राख, धारा 144 लागू

Ganesh procession Attacked: कर्नाटक के नगमंगला, मांड्या में गणेश विसर्जन के दौरान दो संप्रदायों के बीच झड़प की खबर सामने आई है। दो गुटों के बीच मामला इतना बढ़ गया कि हालात तनाव पूर्ण हो गए। उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया। बाइक शोरूम और कपडों की शॉप समेत कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है

अपडेटेड Sep 12, 2024 पर 9:05 AM
Story continues below Advertisement
Ganesh procession Attacked: गणेश विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच झड़प हो गई।

कर्नाटक के मंड्या जिले के नागमंगला में गणेश विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच झड़प की खबर सामने आई है। दो संप्रदायों के बीच तनाव इतना ज्यादा बढ़ गया कि हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए। उपद्रवियों ने जमकर हंगामा काटा। पेंट की दुकानें, बाइक शो रूम और कपड़ों की दुकानों को आग के हवाले कर दिया। ये सभी दुकानें जलकर राख हो गई हैं। इस घटना के बाद, दोनों गुटों ने अपने-अपने धार्मिक नारे लगाने शुरू कर दिए। जिससे कस्बे में तनाव और ज्यादा बढ़ गया। मांड्या में सूरत की तरह ही पत्थरबाजी वाला पैटर्न नजर आया। यह घटना बुधवार रात मैसूरु रोड पर स्थित दरगाह के पास की है।

गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए पथराव और हिंसक झड़प के बाद हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पत्थरबाजी के बाद गणेश पूजा करने वाले लोगों ने दूसरे गुटों के खिलाफ एक्शन की मांग की और थाने के पास रातभर प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है पथराव और मारपीट में एक पुलिसकर्मी सहित कुछ लोग घायल हो गए हैं। स्थिति को काबू में करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी है। इस मामले में पुलिस अब तक 46 लोगों को हिरासत में ले चुकी है।

ऐसे शुरू हुआ विवाद


यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब बदरिकोप्पलु गांव के युवक गणेश विसर्जन के लिए जुलूस निकाल रहे थे। जब जुलूस नागमंगला स्थित एक मस्जिद के पास गुजर रहा था तो उसी दौरान मस्जिद के पास से जुलूस पर पत्थर फेंके गए। जिसके बाद हालात बिगड़ गए। दोनों समुदायों के बीच झड़प शुरू हो गई। इस घटना से हालात बिगड़ गए और दोनों समुदायों के बीच झड़पें होने लगी। उपद्रवियों ने दुकानों में तोड़फोड़ की और दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। गुस्साए हिंदू समुदाय के लोगों ने उपद्रवियों की गिरफ्तारी की मांग की है। फिलहाल पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

एचडी कुमारस्वामी ने की घटना की निंदा

केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा है कि वो इस घटना की घोर निंदा करते हैं, जो नागमंगला में गणेश विसर्जन के दौरान घटी है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिस तरह से एक समूह ने जानबूझकर भगवान गणपति की शोभायात्रा में शांतिपूर्वक चल रहे भक्तों को निशाना बनाया है। उन पर पत्थर और चप्पल फेंके गए। पेट्रोल बम फोड़े और तलवारें लहराईं, वह शहर में शांति और व्यवस्था की असफलता का प्रमाण है।

Surat Stone Pelting: सूरत में गणेश पंडाल पर पथराव, पुलिस ने किया लाठी चार्ज, 33 लोग गिरफ्तार, गृह मंत्री मौके पर पहुंचे

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।