कोलकाता रेप-मर्डर केस में SHO और प्रिंसिपल गिरफ्तार, सबूतों से छेड़छाड़ और FIR में देरी का आरोप

कोलकाता की डॉक्टर के रेप और मर्डर केस में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को अब रेप और मर्डर का भी अभियुक्त बनाया गया है। वित्तीय अनियमितता मामले में वह पहले से सीबीआई की कस्टडी में हैं। इसके अलावा, ताला पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इन चार्ज अभिजीत मंडल को भी सीबीआई ने 14 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया

अपडेटेड Sep 15, 2024 पर 7:55 AM
Story continues below Advertisement
Kolkata rape-murder case: पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष वित्तीय अनिमितता के मामले में पहले से सीबीआई की हिरासत में हैं।

कोलकाता की डॉक्टर के रेप और मर्डर केस में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को अब रेप और मर्डर का भी अभियुक्त बनाया गया है। वित्तीय अनियमितता मामले में वह पहले से सीबीआई की कस्टडी में हैं। इसके अलावा, ताला पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इन चार्ज अभिजीत मंडल को भी सीबीआई ने 14 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले में विरोध-प्रदर्शन कर रहे एक जूनियर डॉक्टर ने बताया कि इन लोगों की गिरफ्तारी डॉक्टरों की अहम मांग थी, क्योंकि रेप-मर्डर केस में सबूतों से छेड़छाड़ के मामले में भी इनकी भूमिका की बात कही जा रही है। इस डॉक्टर ने सबूतों के साथ छेड़छाड़ के मामले में अन्य के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की। जूनियर डॉक्टर का कहना था, 'हम सबूतों से छेड़छाड़ के मामले में मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपिल संदीप घोष और ताला पुलिस स्टेशन के पूर्व ऑफिसर इन-चार्ज अभिजीत मंडल की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। हमें खुशी है कि सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। जांच एजेंसी को उन लोगों को भी गिरफ्तार करना चाहिए, जिन्होंने सबूतों के साथ छेड़छाड़ की है।' इस बीच, जूनियर डॉक्टरों और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच जारी गतिरोध को दूर करने के लिए हो रही बातचीत भी असफल रही है।

इससे पहले आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 8-9 अगस्त की आधी रात को सेमिनार हॉल में हुई एक महिला डॉक्टर से रेप और हत्या मामले में कोलकाता पुलिस ने 10 अगस्त को संजय रॉय नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। तब से आज तक सीबीआई के पास रेप और हत्या मामले में केवल यही एक मात्र आरोपी था। इसके बाद 13 अगस्त को यह मामला सीबीआई के सुपुर्द हुआ। जिसके बाद मामले की जांच अपने हाथों में लेने के 33 दिन बाद पहली बार सीबीआई ने इस मामले में यह दो नई गिरफ्तारी की हैं।


इस घटना के बाद से हजारों डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ का पीड़िता के लिए न्याय और मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है। इसी क्रम 14 अगस्त को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने घर के बाहर प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से मुलाकात की और गतिरोध को हल करने के लिए उनसे बातचीत में भाग लेने को कहा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।