कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले कई बड़े चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब एक सीनियर डॉक्टर ने दावा किया कि पीड़ित डॉक्टर की ऑटोप्सी रिपोर्ट में मल्टीपल पेनिट्रेशन की आशंका की ओर इशारा किया गया है। इसका मतलब यह है कि उस अपराध में एक से ज्यादा व्यक्ति शामिल हो सकते हैं। जिससे पूरे देश में आक्रोश फैल गया है।
