Ram Mandir Update: लाल कृष्ण आडवाणी नहीं जाएंगे अयोध्या, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में नहीं लेंगे हिस्सा

भाजपा के कद्दावर नेता जिन्होंने राम मंदिर के निर्माण के लिए अपना सब न्योछावर कर दिया। आज इस खास उत्सव में अयोध्या में शामिल नहीं होंगे। 96वे वर्षीय नेता उन लोगों में से एक हैं जिन्होंने राम मंदिर के लिए रथ यात्रा का आयोजन किया था। रामलला के मंदिर निर्माण की बात जन-जन तक पहुंचाई थी।

अपडेटेड Jan 22, 2024 पर 10:59 AM
Story continues below Advertisement
राम मंदिर के खास समारोह में नहीं शामिल होंगे लाल कृष्ण आडवाणी, सामने आई अपडेट

दिग्गज भाजपा नेता जिनके कंधों पर रामजन्मभूमि यात्रा का भार था इस खास अवसर पर मौजूद नहीं होंगे। 96वें वर्षीय लाल कृष्ण आडवाणी अपनी खराब सेहत और सर्दी के चलते राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होंगे।  उनके साथी मुरली मवोहर जोशी भी अपनी सेहत की वजह से हिस्सा नहीं ले पाएंगे। राम मंदिर ट्रस्ट के जनरल सेक्रेटरी ने इस पर कहा कि वो हमारे परिवार के वरिष्ठ सदस्य हैं। दोनों की उम्र को देखते हुए उन्हें यहां ना आने की सलाह दी गई है। दोनों ने ये निवेदन स्वीकार भी कर लिया है।

लाल कृष्ण आडवाणी के आने की थी पूरी तैयारी

विश्व हिंदू परिषद ने इस महीने की शुरुआत में अपडेट दी थी कि लाल कृष्ण आडवाणी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे।  VHP के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक वर्मा ने आश्वासन दिया था कि दोनों की सेहत का ध्यान रखते हुए यहां चिकित्सा के पूरे इंतजाम किए जाएंगे।  हर संभव मेडिकल फैसिलिटी उन्हें उपलब्ध करवाई जाएगी।

Ram Mandir Ayodhya LIVE: अयोध्या पहुंचे PM मोदी, अब से कुछ ही देर में पहुंचेंगे राम मंदिर

राम मंदिर के उत्सव का देखेंगे अमित शाह लाइव टेलीकास्ट

राम मंदिर के इस आयोजन में अमित शाह भी अयोध्या नहीं आएंगे।  गृह मंत्री अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट बिरला मंदिर से देखेंगे। उनके साथ उनका पूरा परिवार शामिल होगा।  23 जनवरी से श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे।  हालांकि अभी भी मंदिर का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है।  दिसंबर तक मंदिर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। आज होने वाले इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सेलेब्स अयोध्या पहुंच गए हैं। रोहित शेट्टी, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी अयोध्या एयरपोर्ट पर दिखाई दिए।


हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।