Mahadev App Case News Live: महादेव ऐप मामले में ED ने दाखिल की नई चार्जशीट
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महादेव ऑनलाइन बुक ऐप के जरिए गैरकानूनी सट्टेबाजी और गेमिंग से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में रायपुर की विशेष अदालत में नया चार्जशीट दाखिल किया है। एजेंसी ने आरोप को दुबई के अधिकारियों से भी शेयर किया है ताकि ऐप के दो प्रमुख प्रमोटरों रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर का निर्वासन या प्रत्यर्पण कराया जा सके। दोनों को हाल में ED की पहल पर इंटरपोल द्वारा जारी रेड नोटिस के तहत दुबई में हिरासत में लिया गया था।
माना जा रहा है कि एजेंसी ने पहले चार्जशीट की सामग्री संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अधिकारियों से साझा की थी जिसके आधार पर दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया और इंटरपोल ने रेड नोटिस जारी किया। आधिकारिक सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि लगभग 1,700-1,800 पन्नों का नया चार्जशीट एक जनवरी को दायर किया गया जिसमें पांच लोगों को आरोपी के रूप में नामित किया गया है। इनमें कथित कैश कूरियर असीम दास, पुलिस कांस्टेबल भीम सिंह यादव, ऐप से जुड़े एक प्रमुख कार्यकारी शुभम सोनी और अन्य शामिल हैं।