Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News DECEMBER 18, 2023 / 7:03 PM IST

Parliament Winter Session Highlights: संसद की सुरक्षा में चूक पर संसद में गतिरोध बरकरार, लोकसभा से 33 और राज्यसभा से 45 विपक्षी सांसद सस्पेंड

Parliament Winter Session 2023 Highlights: संसद सुरक्षा चूक मामले को लेकर सोमवार को भी विपक्षी सांसद सुबह से ही हंगामा कर रहे हैं। संसद के सुरक्षा चूक मामले में विपक्षी सांसद पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बयान की मांग कर रहे हैं। इस बीच, राज्यसभा ने सोमवार को संसद की कार्यवाही बाधित करने के आरोप में 45 विपक्षी सांसदों को सदन से निलंबित कर दिया। जबकि लोकसभा से 33 विपक्षी सांसदों को पूरे सत्र के लिए संसद से निलंबित कर दिया गया है

Parliament Winter Session 2023 Highlights:  लोकसभा और राज्यसभा में सोमवार को कुल 78 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया। लोकसभा में हंगामे पर स्पीकर ओम बिरला ने सख्त कार्रवाई करते हुए 33 सांसदों को निलंबित कर दिया। जबकि पीटीआई के मुताबिक, राज्यसभा में सभापति ने 45 विपक्षी सांसदों को सस्पेंड कर दिया। लोकसभा में कांग्रेस की अगुवाई में विपक्षी सांसदों के तख्तियां दिखाने को लेकर ये

Parliament Winter Session 2023 Highlights: लोकसभा और राज्यसभा में सोमवार को कुल 78 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया
Parliament Winter Session 2023 Highlights: लोकसभा और राज्यसभा में सोमवार को कुल 78 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया
DECEMBER 18, 2023 / 7:03 PM IST

Delhi Excise Policy Case Live: दिल्ली शराब घोटाले में CM केजरीवाल से 21 दिसंबर को होगी पूछताछ

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर समन भेजा है। ED ने एक्साइज पॉलिसी मामले में अरविंद केजरीवाल को 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले ED ने सीएम अरविंद केजरीवाल को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान पूछताछ के लिए समन भेजा था, लेकिन उस वक्त वह चुनाव प्रचार में व्यस्त होने की वजह से पेश नहीं हुए थे। एजेंसी द्वारा यह समन ऐसे समय भेजा गया है जब AAP प्रमुख इस सप्ताह 10 दिवसीय विपश्यना मैडिटेशन कोर्स के लिए रवाना होने वाले थे।

    DECEMBER 18, 2023 / 6:14 PM IST

    Parliament Winter Session 2023 Live: सांसदों के निलंबन पर सरकार का बयान

    शीतकालीन सत्र के शेष समय के लिए राज्यसभा से कई विपक्षी सांसदों के निलंबन पर, राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि 34 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। 11 सांसदों का मामला विशेषाधिकार समिति को भेजा गया है। आज कुल 45 राज्यसभा सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। वे नहीं चाहते थे कि सदन सुचारू रूप से चले, ये उनकी पूर्व नियोजित रणनीति थी।

      DECEMBER 18, 2023 / 5:09 PM IST

      Parliament Winter Session 2023 Live: लोकसभा के बाद अब राज्यसभा के 45 विपक्षी सांसद सस्पेंड

      राज्यसभा ने सोमवार को संसद की कार्यवाही बाधित करने के आरोप में कांग्रेस के जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला और के.सी. वेणुगोपाल सहित 45 विपक्षी सांसदों को सदन से निलंबित कर दिया। हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार को तीन बार स्थगित की गई। कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने सोमवार को भी संसद सुरक्षा उल्लंघन पर अपना विरोध जारी रखा। इससे पहले शीतकालीन सत्र के दौरान सोमवार को लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी सहित 33 विपक्षी सांसदों को पूरे सत्र के लिए संसद से निलंबित कर दिया गया। एक दिन में दोनों सदनों से कुल 78 सांसदों को निलंबित किया गया।

        DECEMBER 18, 2023 / 4:50 PM IST

        Gyanvapi Case ASI Survey Live: ज्ञानवापी सर्वेक्षण मामले में 21 दिसंबर को सुनवाई

        ज्ञानवापी सर्वेक्षण मामले में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील विष्णु शंकर जैन ने सोमवार को बताया कि आज भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने 4 अगस्त के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का उल्लंघन करते हुए सीलबंद कवर में अपनी रिपोर्ट दायर की है...हम जिला अदालत के समक्ष एक आवेदन दायर किया है कि हमें रिपोर्ट की एक प्रति प्रदान की जानी चाहिए और मीडिया को यह आदेश नहीं दिया जा सकता कि आप इस रिपोर्ट के बारे में बात नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि हम 21 दिसंबर को सुनवाई में भाग लेंगे। यदि जिला अदालत कानून के अनुरूप आदेश पारित नहीं करती है, तो हम सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष अपील दायर करेंगे।

          DECEMBER 18, 2023 / 4:47 PM IST

          Parliament Security Breach Live: 'विपक्ष असुरक्षित महसूस कर रहा'

          लोकसभा से 33 विपक्षी सांसदों के निलंबन पर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने सरकार का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने आज अभद्र व्यवहार किया। विपक्ष असुरक्षित महसूस कर रहा है क्योंकि उनके पास पीएम मोदी की सरकार के खिलाफ कोई एजेंडा या मुद्दा नहीं है और वे सदन को चलने नहीं दे रहे हैं। इसलिए स्पीकर ने उन्हें निलंबित कर दिया है और हमने इसका समर्थन किया है।

            DECEMBER 18, 2023 / 4:08 PM IST

            Parliament Security Breach Live: अब तक कुल 47 सांसद सस्पेंड

            संसद सुरक्षा चूक के मामले में गृहमंत्री के बयान की मांग कर रहे अधीर रंजन चौधरी समेत अब तक 47 विपक्षी सांसदों को सस्पेंड किया जा चुका है। लोकसभा में हंगामे को लेकर सोमवार को 33 सांसदों को सस्पेंड किया गया। सस्पेंड किए गए सांसदों में लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी भी शामिल हैं। 13 दिसंबर हो हुई संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर सोमवार को विपक्षी दलों ने लोकसभा और राज्यसभा में जोरदार हंगामा किया और नारेबाजी की। हंगामे के कारण लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी समेत 33 सांसदों को लोकसभा के शीतकालीन सत्र से सस्पेंड कर दिया। पिछले हफ्ते 13 सांसदों को लोकसभा से और एक सांसद को राज्यसभा से सस्पेंड किया गया था।

              DECEMBER 18, 2023 / 3:44 PM IST

              Winter Session 2023 LIVE Updates: 33 सांसदों पर एक्शन

              न्यूज 18 के मुताबिक, लोकसभा ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी समेत 33 विपक्षी सदस्यों को शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए सदन से निलंबित कर दिया है। संसद की सुरक्षा चूक के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बाद यह कार्रवाई की गई। विपक्षी सांसद संसद की सुरक्षा उल्लंघन पर पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से बयान की मांग कर रहे थे।

                DECEMBER 18, 2023 / 3:36 PM IST

                PM Modi in Varanasi LIVE: 'काशी का बढ़ता जा रहा है गौरव'

                पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे के दूसरे दिन सोमवार को कहा कि आस्था और अध्यात्म के महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में काशी का गौरव बढ़ता जा रहा है। यहां पर्यटन का भी लगातार विस्तार हो रहा है। पर्यटन से रोजगार के हजारों अवसर बन रहे हैं। काशी विश्वनाथ का भव्य स्वरूप सामने आने के बाद से अब तक 13 करोड़ लोग बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर चुके हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग वंचित थे, उन्हें ये विश्वास है कि एक दिन उन्हें भी नीतियों का लाभ मिलेगा। लोगों के विश्वास से देश का विश्वास भी बढ़ा है कि 2047 तक भारत ज़रूर आगे बढ़ेगा।

                  DECEMBER 18, 2023 / 3:20 PM IST

                  Winter Session 2023 LIVE Updates: अधीर रंजन चौधरी सहित लोकसभा के 31 सांसद सस्पेंड

                  कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी सहित 31 विपक्षी सांसदों को शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए लोकसभा से निलंबित कर दिया गया है। संसद की सुरक्षा चूक के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बाद यह कार्रवाई की गई। विपक्षी दलों के सांसद स्पीकर द्वारा बार-बार अपील के बावजूद लोकसभा में हंगामा कर रहे थे। इसके अलावा लोकसभा ने विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट लंबित रहने तक तीन और सदस्यों के जयकुमार, विजय वसंत और अब्दुल खालिक को निलंबित कर दिया है।

                    DECEMBER 18, 2023 / 3:06 PM IST

                    Latest News Live: पाकिस्तानी सेना प्रमुख को अमेरिका की नसीहत

                    पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर इस वक्त अमेरिका की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर वाशिंगटन में हैं। इस यात्रा के दौरान अमेरिका ने पाक सेना प्रमुख को चीन को नियंत्रित करने, भारत के साथ शांति और व्यापार बनाए रखने की नसीहत दी है। अमेरिका ने पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल सैयद असीम मुनीरसे कहा कि पाकिस्तान में चीन की पैठ को केवल आर्थिक गलियारे तक ही सीमित रखें। साथ ही अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा है कि भारत के साथ शांति और व्यापार आगे भी बनाए रखें।

                      DECEMBER 18, 2023 / 2:51 PM IST

                      ASI Survey Live: ASI ने सीलबंद लिफाफे में पेश की ज्ञानवापी सर्वे की रिपोर्ट

                      ज्ञानवापी मस्जिद मामले में जिला जज के आदेश के बाद कराए गए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) सर्वे के मामले में सोमवार 18 दिसंबर को साइंटिफिक रिपोर्ट जिला अदालत में पेश कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ASI ने सीलबंद लिफाफे में कोर्ट को रिपोर्ट सौंप दी है। ASI ने पहले वाराणसी जिला न्यायालय से सर्वेक्षण पूरा करने और अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए अतिरिक्त समय मांगने का अनुरोध किया था। इससे बाद सर्वे रिपोर्ट को पेश किए जाने को लेकर चार बार समय बढ़ाया गया था। मामले की अब 21 दिसंबर को अगली सुनवाई होगी।

                        DECEMBER 18, 2023 / 2:37 PM IST

                        Gyanvapi Case ASI Survey Live: ASI ने कोर्ट में पेश की सर्वे रिपोर्ट

                        भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने सोमवार को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के वैज्ञानिक सर्वेक्षण पर अपनी स्थानीय कोर्ट में रिपोर्ट पेश कर दी है। ASI ने पहले वाराणसी जिला न्यायालय से सर्वेक्षण पूरा करने और अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए अतिरिक्त समय मांगने का अनुरोध किया था। इसके बाद वाराणसी जिला न्यायालय के जज एके विश्वेश ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख 18 दिसंबर तय की थी।

                          DECEMBER 18, 2023 / 2:20 PM IST

                          INDIA bloc's Delhi meet on December 19 Live: लालू यादव बोले- 'हम मोदी सरकार को उखाड़ फेकेंगे"

                          I.N.D.I.A. गठबंधन की 19 दिसंबर को होने वाली बैठक पर RJD प्रमुख लालू यादव ने कहा कि INDIA गठबंधन की बैठक के लिए हम सब लोग दिल्ली आए हैं...इस बार INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी। सब एकजुट हैं और इसी एकता के साथ हम मोदी सरकार को उखाड़ फेकेंगे। वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, "सभी चीजों पर बात होगी। कमेटी का काम कमेटी देख रही है। चुनाव को लेकर जो तैयारियां होनी चाहिए, वो हम कर रहे हैं...INDIA गठबंधन एक है, जिसकी जो जिम्मेदारी बनेगी उसे हम निभाएंगे। ज्यादातर क्षेत्रीय पार्टियां INDIA गठबंधन के साथ हैं...सब का मकसद एक ही है कि सत्ता परस्त शक्तियों को सत्ता से बेदखल करना।

                            DECEMBER 18, 2023 / 1:53 PM IST

                            NIA Raid Live: जिहादी नेटवर्क पर NIA का वार

                            राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक कट्टरपंथी जिहादी आतंकवादी समूह का भंडाफोड़ किया है। NIA ने सोमवार को एक कट्टरपंथी जिहादी आतंकी समूह के संबंध में देश के चार राज्यों में 19 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली। एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि सोमवार सुबह से ही 19 से अधिक स्थानों पर तलाशी चल रही है। सूत्रों ने बताया कि कर्नाटक में 11 स्थानों, महाराष्ट्र में तीन स्थानों, झारखंड में चार स्थानों और दिल्ली में एक स्थान पर छापेमारी चल रही है। सूत्र बताते हैं कि आतंकी समूह का इरादा पूरे भारत में कई स्थानों को निशाना बनाने का था। आतंकी समूह भारत विरोधी गतिविधियों में लगा हुआ था। सूत्रों ने कहा कि तलाशी एक प्रमुख ISIS जिहादी आतंकवादी समूह के भंडाफोड़ के संबंध में है।

                              DECEMBER 18, 2023 / 1:34 PM IST

                              MP 16th Assembly Session Live: मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र शुरुआत

                              मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज 16वीं विधानसभा सत्र का पहला दिन है...मुझे इस बात की खुशी है कि पहले ही दिन हमने एक सकारात्मक संदेश दिया है। पक्ष, विपक्ष दोनों ने मिलकर हमारे नए विधानसभा अध्यक्ष के नामांकन का फॉर्म जमा किया है। मैं विपक्ष के इस सकारात्मक सहयोग का स्वागत करता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे अपनी सकारात्मक, रचनात्मक भूमिका निभाएंगे।

                                DECEMBER 18, 2023 / 1:10 PM IST

                                Delhi Assembly Session Live: आज विधानसभा में पेश होंगे दिल्ली के प्रिंसिपल सेक्रेट्री

                                दिल्ली विधानसभा ने आज यानी सोमवार दोपहर 2 बजे दिल्ली के प्रमुख वित्त सचिव आशीष चंद्र वर्मा को विधानसभा सदन में पेश होने का आदेश दिया है। दिल्ली विधानसभा स्पीकर ने इस बात पर आपत्ति जाहिर की कि दिल्ली विधानसभा को डिजिटलाइज्ड करने से जुड़े प्रस्ताव को वित्त विभाग ने मंजूरी नहीं दी है। स्पीकर ने यह भी कहा कि क्रिसमस और दीपावली से जुड़े कार्यक्रम भी इस बार विधानसभा में नहीं आयोजित हो सके, क्योंकि वित्त विभाग ने इसे मंजूरी नहीं दी है। इसके बाद चीफ व्हिप दिलीप पांडेय ने हाउस के सामने प्रस्ताव रखा कि वर्मा को दोपहर दो बजे सदन में बुलाया जाए और उनसे इस पर सवाल पूछा जाए। प्रस्ताव ध्वनि मत से पास हुआ और स्पीकर ने एसेंबली सेक्रेटरी को आदेश दिया कि उन्हें दोपहर दो बजे हाउस में बुलाया जाए।

                                  DECEMBER 18, 2023 / 12:45 PM IST

                                  PM Modi in Varanasi LIVE: 'स्वर्वेद महामंदिर' का दौरा कर मैं मंत्रमुग्ध हो गया, बोले पीएम मोदी

                                  'स्वर्वेद महामंदिर' के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, "इस पावन अवसर पर यहां 25 हजार कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ का आयोजन हो रहा है। मुझे खुशी और विश्वास है कि इस महायज्ञ की हर एक आहूति से विकसित भारत का संकल्प और सशक्त होगा।" पीएम मोदी ने कहा, "भारत एक ऐसा राष्ट्र है जो सदियों तक विश्व के लिए आर्थिक समृद्धि और भौतिक विकास का उदाहरण रहा है...भारत ने कभी भौतिक उन्नति को भौगोलिक विस्तार और शोषण का माध्यम नहीं बनने दिया। भौतिक प्रगति के लिए भी हमने आध्यात्मिक और मानवीय प्रतीकों की रचना की..." PM ने आगे कहा, ''जब मैंने स्वर्वेद महामंदिर का दौरा किया तो मैं मंत्रमुग्ध हो गया... वेदों, उपनिषदों, रामायण, गीता और महाभारत की दिव्य शिक्षाओं को स्वर्वेद महामंदिर की दीवारों पर चित्रों के माध्यम से चित्रित किया गया है।"

                                    DECEMBER 18, 2023 / 12:34 PM IST

                                    PM Modi in Varanasi LIVE:​ 'स्वर्वेद महामंदिर' की बड़ी बातें

                                    17 दिसंबर से शुरू होने वाले दो दिवसीय 25,000 कुंडीय यज्ञ की तैयारियों की निगरानी में व्यस्त विज्ञानदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की मां स्वर्गीय हीराबेन गुजरात के नवसारी जिले में वीवाईएस के दंडकवन वंदा से जुड़ी थीं। उन्होंने कहा कि वाराणसी का यह सेंटर अब VYS का मुख्य केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि यह दुनिया के सबसे बड़े मेडिटेशन सेंटरों में से एक है। उन्होंने कहा, ''आधुनिक तकनीक और प्राचीन ज्ञान के संतुलन के साथ वास्तुकला का चमत्कार 125 पंखुड़ियों वाले कमल के गुंबद वाले मंदिर की इमारत में दिखता है।''

                                    मंदिर का हर कोना लोगों को सद्गुरु के स्वर्वेद दर्शन का अहसास कराएगा, क्योंकि इसके 3,137 श्लोक मंदिर में मकराना की संगमरमर की दीवारों पर उकेरे गए हैं। मंदिर की पहली मंजिल पर उनकी प्रतिमा भी स्थापित की गई है। विज्ञानदेव ने कहा कि ये काम लगभग 20 वर्षों में परियोजना के पहले चरण में पूरा किया गया था। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में मंदिर के पास सद्गुरु की 135 फीट ऊंची प्रतिमा (स्टैच्यू ऑफ स्पिरिचुअलिटी) स्थापित की जाएगी। वाराणसी शहर के केंद्र से लगभग 12 किमी दूर उमराहा क्षेत्र में स्थित स्वर्वेद महामंदिर 3,00,000 वर्ग फुट के विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है।

                                    इसके निर्माण में 600 श्रमिकों और 15 इंजीनियर शामिल थे। मंदिर में 101 फव्वारों के साथ-साथ सागौन की लकड़ी की छत और जटिल नक्काशी वाले दरवाजे हैं। सात मंजिला महामंदिर की दीवारों पर स्वर्वेद के छंद उकेरे गए हैं।

                                      DECEMBER 18, 2023 / 12:25 PM IST

                                      Winter Session 2023 LIVE Updates: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित

                                      संसद की सुरक्षा चूक के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। संसद की सुरक्षा में चूक की घटना को लेकर लोकसभा में प्रश्न सदन के दौरान विपक्षी सांसदों का हंगामा जारी रहा। इस दौरान स्पीकर ओम बिरला ने कहा, "यह दुखद है कि इस मुद्दे पर राजनीति की जा रही है...सदन के वेल में आना और नारेबाजी करना सदन की गरिमा के खिलाफ है। मैं महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कराने के लिए आपसे सहयोग का अनुरोध करता हूं।"

                                        DECEMBER 18, 2023 / 12:08 PM IST

                                        US News Live: जो बाइडेन के काफिले से टकराई कार

                                        अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के काफिले में खड़ी एक SUV कार को एक अन्य कार ने टक्कर मार दी। इस दौरान बाइडेन अपने कैंपेन सेंटर के दौरे पर थे। घटना में राष्ट्रपति और उनकी पत्नी जिल बाइडेन सुरक्षित हैं। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी AFP को बताया, "राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी दोनों ठीक हैं।" सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता स्पेशल एजेंट स्टीव कोपेक ने कहा, "आज लगभग 8:09 बजे राष्ट्रपति के काफिले के मार्ग की सुरक्षा करने वाले एक सीक्रेट सर्विस वाहन को विलमिंगटन में एक अन्य वाहन ने टक्कर मार दी।" आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। पढ़ें, पूरी खबर...

                                          DECEMBER 18, 2023 / 11:47 AM IST

                                          PM Modi in Varanasi LIVE: पीएम मोदी ने वाराणसी में स्वर्वेद महामंदिर का किया उद्घाटन

                                          प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के उमराहा में सोमवार को नवनिर्मित स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन किया और दौरा किया। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे। इस मंदिर की भव्‍यता देखते ही बनती है। इसमें एक साथ 20,000 लोग योगाभ्‍यास कर सकते हैं।

                                            DECEMBER 18, 2023 / 11:32 AM IST

                                            Parliament Winter Session 2023 News Live Updates: लोकसभा 12:00 बजे तक के लिए स्थगित

                                            संसद की सुरक्षा चूक के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बाद लोकसभा दोपहर 12:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। संसद की सुरक्षा में चूक की घटना को लेकर लोकसभा में प्रश्न सदन के दौरान विपक्षी सांसदों का हंगामा जारी रहा। इस दौरान स्पीकर ओम बिरला ने कहा, "यह दुखद है कि इस मुद्दे पर राजनीति की जा रही है...सदन के वेल में आना और नारेबाजी करना सदन की गरिमा के खिलाफ है। मैं महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कराने के लिए आपसे (विपक्ष से) सहयोग का अनुरोध करता हूं।"

                                              DECEMBER 18, 2023 / 11:15 AM IST

                                              'Donate for desh' Campaign LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लॉन्च किया ‘देश के लिए दान’ अभियान

                                              लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने डोनेट फॉर देश (Donate for desh - देश के लिए दान) अभियान की शुरुआत की है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस अभियान पर कहा कि पहली बार कांग्रेस देश के लिए दान करने को कह रही है। खड़गे ने कहा कि अगर आप लगातार अमीर लोगों पर निर्भर होकर काम करेंगे तो आपकों उनकी नीति माननी पड़ेगी। महात्मा गांधी ने भी देश को आजादी दिलाने के लिए लोगों से चंदा लिया था। डोनेट फॉर देश' अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर चंदा इकट्ठा करेंगे। हर बूथ से कम से कम दस घरों से चंदा लेने का लक्ष्य रखा गया है।

                                                DECEMBER 18, 2023 / 10:47 AM IST

                                                Parliament Winter Session 2023 LIVE: मणिपुर पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया गया

                                                लोकसभा सांसद गौरव गोगोई ने मणिपुर में सामान्य स्थिति बहाल करने और राज्य के सभी नागरिकों के जीवन की सुरक्षा के प्रयासों पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है। वहीं लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।

                                                  DECEMBER 18, 2023 / 10:15 AM IST

                                                  Latest News Live Updates: डेटा लीक मामले में दिल्ली पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार

                                                  इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (Indian Council of Medical Research -ICMR) डेटा लीक मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्हें डार्क वेब (dark web) पर भारतीयों की निजी जानकारी बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पढ़िए पूरी खबर विस्तार से

                                                    DECEMBER 18, 2023 / 9:53 AM IST

                                                    Parliament Winter Session 2023 LIVE: सरकार आज लोकसभा में दूरसंचार विधेयक 2023 पेश कर सकती है

                                                    सरकार सोमवार को दूरसंचार विधेयक 2023 को लोकसभा में पेश कर सकती है। इसका मकसद 138 साल पुराने भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम को बदलना है। यह दूरसंचार क्षेत्र को नियंत्रित करता है। कैबिनेट ने अगस्त में इस बिल को मंजूरी दे दी थी। इस बिल में सरकार ने इंटरनेट आधारित कॉलिंग और मैसेजिंग सेवाओं के एक महत्वपूर्ण हिस्से को दूरसंचार नियमों के दायरे से छूट देने का प्रस्ताव दिया है। कहा जा रहा है कि सरकार सैटेलाइट सेवाओं के लिए नए नियम ला सकती है। सरकार ट्राई के अधिकारों को भी कम कर सकती है।

                                                      DECEMBER 18, 2023 / 9:16 AM IST

                                                      Tamil Nadu Rains LIVE: तमिलनाडु में भारी बारिश, 18 दिसंबर को 4 जिलों में स्कूलों की छुट्टी

                                                      तमिलनाडु के कई जिलों में मूसलाधार बारिश जारी है। इस बीच 18 दिसंबर को राज्य के तिरुनेलवेली, थूथुकुड़ी, कन्याकुमारी और तेनकासी जिले में सभी स्कूलों, कॉलेजों और निजी संस्थानों, बैंकों और वित्तीय संस्थानों में छुट्टी का ऐलान किया गया है। भारी बारिश की वजह से थूथुकुडी में जलभराव हो गया है। ये भी खबरें आ रही हैं कि कोविलपट्टी क्षेत्र में 40 झीलें पूरी तरह से लबालब भर गई हैं। मौसम विभाग ने 18 दिसंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थूथुकुडी, रामनाथपुरम, पुदुकोट्टई और तंजावुर जिलों में मूसलाधार बारिश की आशंका जताई है।

                                                        DECEMBER 18, 2023 / 9:00 AM IST

                                                        Parliament Winter Session 2023 LIVE: सुरक्षा चूक मामले में संसद में आकर बयान दें पीएम मोदी - अधीर रंजन

                                                        कांग्रेस सांसद और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर संसद की सुरक्षा में चूक मामले में निशाना साधा है। चौधरी ने घटना के 4 दिन बाद इस मामले में पीएम मोदी को बयान देने के लिए कहा है। चौधरी ने दावा किया कि विपक्षी दलों और देश की जनता के दबाव के कारण मोदी ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने मांग रखी कि मोदी को संसद में आकर बयान देना चाहिए। जब भी दुनिया में कहीं भी कुछ होता है तो पीएम ‘एक्स’ का सहारा लेते हैं। लेकिन संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना पर प्रतिक्रिया देने में उन्हें चार दिन लग गए। उन्हें अगले दिन सदन में आना चाहिए था और लोगों को चिंता न करने का आश्वासन देना चाहिए था। बता दें कि संसद सुरक्षा मामले में पीएम मोदी ने एक निजी अखबार को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि इस मामले में जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।

                                                          DECEMBER 18, 2023 / 8:52 AM IST

                                                          Parliament Winter Session 2023 LIVE: सांसदों के निलंबन पर बवाल

                                                          संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों से विपक्ष के कुल 14 सांसदों का निलंबित किया गया है। जिसमें लोकसभा के 13 सांसद शामिल हैं। वहीं एक सांसद राज्यसभा से हैं। सासंदों के निलंबन पर विपक्ष की ओर से विरोध किया गया है। कई सांसदों को सदन के बाहर विरोध करते हुए भी देखा गया है।

                                                            DECEMBER 18, 2023 / 8:46 AM IST

                                                            Parliament Winter Session 2023 LIVE: हंगामेदार हो सकता है सत्र

                                                            संसद का शीतकालीन सत्र लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही जगह हंगामा हो सकता है। संसद की सुरक्षा में हुई चूक के मुद्दे पर विपक्ष विरोध कर सकता है। विपक्ष की ओर से कहा गया है कि वो इस मामले में सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बयान चाहते हैं।

                                                              DECEMBER 18, 2023 / 8:43 AM IST

                                                              नमस्कार

                                                              मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।