प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार (2 फरवरी) शाम राष्ट्रीय राजधानी में नवनिर्मित 'भारत मंडपम (Bharat Mandapam)' में आयोजित देश की सबसे बड़ी प्रदर्शनी 'भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 (Bharat Mobility Global Expo 2024)' में शामिल हुए। इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि देश तेजी से आगे बढ़ रहा है और उनकी सरकार के तीसरे कार्यकाल में यह निश्चित रूप से दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। बता दें कि इस साल अप्रैल-मई में आम चुनाव होने वाले हैं। केंद्र में सत्ताधारी बीजेपी का दावा है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में इस NDA 400 का आंकड़ा पार करेगी।
