Bihar Assembly election 2025: बिहार में चुनावी सरगर्मियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (24 अक्टूबर) को समस्तीपुर जिले के कर्पूरीग्राम का दौरा किया। यह कर्पूरी ठाकुर की जन्मस्थली है। प्रधानमंत्री मोदी ने समस्तीपुर में भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कर्पूरी ठाकुर के परिजनों से भी मुलाकात की। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। पीएम मोदी थोड़ी देर में समस्तीपुर एयरपोर्ट मैदान में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद बिहार में उनका यह पहला चुनावी कार्यक्रम होगा।
