Credit Cards

Madurai Train Fire: मदुरै रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, ट्रेन में लगी आग, 9 लोगों की मौत, 20 घायल

Madurai Train Fire: तमिलनाडु के मदुरै स्टेशन पर एक ट्रेन के कोच में आग लग गई है। कोच में लगी आग काफी भीषण बताई जा रही है। जिसे बुझाने में अग्निशमन कर्मी जुटे हुए हैं। मदुरै में रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन के टूरिस्ट कोच में आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई है

अपडेटेड Aug 26, 2023 पर 2:29 PM
Story continues below Advertisement
Madurai Train Fire: मदुरै स्टेशन के पास खड़ी एक पर्यटक ट्रेन के एक कोच में भीषण आग लग गई।

Madurai Train Fire: तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास एक भीषण हादसा हुआ है। रेलवे स्टेशन के पास खड़ी एक ट्रेन के डिब्बों में आग लग गई। मिली जानकारी के मुताबिक, इस आग में झुलसकर 8 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों को मदुरै के सरकारी राजाजी अस्पताल (Rajaji Hospital) में भर्ती कराया गया है। बचाव अभियान जारी है। यह घटना लखनऊ-रामेश्वरम एक्सप्रेस (Lucknow-Rameswaram Express) पर हुई। सूत्रों ने बताया कि सभी 8 पीड़ित उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। बताया गया है क‍ि ज‍िस कोच में आग लगी उसमें कुल 55 यात्री थे।

आग लगने की घटना की सूचना सुबह करीब 5.15 बजे मिली। जब ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर रुकी हुई थी। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां रवाना हो गई। आग पर काबू पा लिया गया है।

ट्रेन के कोच में कैसे लगी आग?


आग लगने का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि कोच में भीषण आग लगी हुई है और कुछ लोग आसपास चिल्ला भी रहे हैं। इस दौरान बगल के रेलवे ट्रैक से एक ट्रेन भी गुजर रही है। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया। इस दौरान ट्रेन का कोच बुरी तरह से जला हुआ नजर आ रहा है। ट्रेन के कुछ यात्री कोच के अंदर चाय बनाने लगे। तभी LPG सिलेंडर फटने से हादसा हो गया। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।

Indian Railway: भारतीय रेलवे इन यात्रियों को ट्रेन टिकट में देती है 75% की छूट, चेक करें पूरी लिस्ट

दक्षिणी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बी.गुगनेशन ने बताया क‍ि तमिलनाडु में ट्रेन में आग लगने की घटना में 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि 20 अन्य घायल हो गए। उन्‍होंने बताया क‍ि यात्री डिब्बे में अवैध तरीके से गैस सिलेंडर लाए थे। जिसके कारण आग लग गई।

 मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा

आग की लपटें बढ़ती देख रेलवे ने फौरन अलग-बगल की बोगियों को अलग किया गया। जिससे कि आग दूसरी बोगियों में न फैल सके। आग से एक बोगी पूरी तरह जल चुकी है। मृतकों के परिवार को रेलवे ने 10 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया।

वहीं इस मामले में तमिलनाडु के मंत्री सुब्रमण्यम का कहना है कि हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई है। जिनमें 4 लोगों की पहचान हो गई है। हादसे में घायलों का इलाज किया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके गृहनगर भेजा जाएगा। इस बारे में हम उत्तर प्रदेश सरकार से बातचीत कर रहे हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।