Credit Cards

Indian Railway: भारतीय रेलवे इन यात्रियों को ट्रेन टिकट में देती है 75% की छूट, चेक करें पूरी लिस्ट

Train Ticket Discount: भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। Indian Railway से रोजाना करोड़ों की संख्या में लोग सफर करते हैं। रेलवे अपने यात्रियों को अलग-अलग केटेगरी के कोचों में कई सुविधाएं देता है

अपडेटेड Aug 25, 2023 पर 5:04 PM
Story continues below Advertisement
Indian Railways: भारतीय रेलवे इन लोगों को देता है ट्रेन टिकट पर डिस्काउंट।

Train Ticket Discount: भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। Indian Railway से रोजाना करोड़ों की संख्या में लोग सफर करते हैं। रेलवे अपने यात्रियों को अलग-अलग केटेगरी के कोचों में कई सुविधाएं देता है। इसके लिए उन्हें उसी हिसाब से किराया चुकाना पड़ता है। हालांकि रेलवे कुछ खास लोगों को ट्रेनों के सफर में छूट देता है। इसमें छात्रों से लेकर कुछ खास तरह की बीमारियों से पीड़ित मरीज तक शामिल हैं। इसके अलावा दिव्यांगजनों को ट्रेन टिकट में भी छूट मिलती है। आइए देखते हैं उन लोगों की पूरी लिस्ट जिन्हें ट्रेन टिकट में छूट मिलती है।

इन लोगों को ट्रेन टिकट पर मिलती है छूट

रेलवे दिव्यांगजनों, मानसिक रूप से विकलांग और पूरी तरह से दृष्टिबाधित यात्रियों को ट्रेन टिकट में रियायत देता है, जो किसी अन्य व्यक्ति के बिना यात्रा नहीं कर सकते। ऐसे लोगों को जनरल क्लास, स्लीपर और 3एसी में 75 फीसदी तक की छूट दी जाती है। इन यात्रियों को राजधानी शताब्दी जैसी ट्रेनों के 1AC, 2AC में 50 प्रतिशत और 3AC और AC चेयर कार में 25 प्रतिशत तक की छूट मिलती है। ऐसे व्यक्ति के साथ जाने वाले एस्कॉर्ट को भी ट्रेन टिकट पर समान छूट मिलती है। जो व्यक्ति बोलने और सुनने में पूरी तरह से अक्षम हैं उन्हें ट्रेन टिकट में 50 फीसदी की छूट मिलती है। ऐसे व्यक्ति के साथ जाने वाले एस्कॉर्ट को भी ट्रेन टिकट पर समान छूट मिलती है।


इन मरीजों को भी मिलती है छूट

कई बीमारियों से पीड़ित मरीजों को रेलवे ट्रेन टिकट पर भी छूट मिलती है। इसमें कैंसर, थैलेसीमिया, हृदय रोगी, किडनी की परेशानी से परेशान रोगी, हीमोफीलिया रोगी, टीबी रोगी, एड्स रोगी, ऑस्टियोमी रोगी, एनीमिया, अप्लास्टिक एनीमिया रोगी भी शामिल हैं।

Share Markets: शेयर बाजार में निवेशकों को ₹2 लाख करोड़ का घाटा, लगातार दूसरे दिन लुढ़का सेंसेक्स

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।