Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार 25 अगस्त को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। अमेरिका में आज शाम होने वाली सेंट्रल बैठक से पहले निवेशकों ने बाजार में सतर्क रुख अपनाया। इसके चलते सेंसेक्स जहां 365.83 लुढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी गिरकर 19,265 पर आ गया। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली रही। इसके चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों के करीब 2.12 लाख करोड़ रुपये डूब गए। आज के कारोबार में सबसे अधिक गिरावट, यूटिलिटी, कैपिटल गुड्स, मेटल, पावर और रियल्टी शेयरों में देखने को मिला। सिर्फ टेलीकम्युनिकेशंस शेयरों का इंडेक्स हरे निशान में रहा।
कारोबार के अंत में, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 365.83 अंक या 0.56 फीसदी गिरकर 64,886.51 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी (Nifty) 120.90 अंक या 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 19,265.80 के स्तर पर बंद हुआ।
निवेशकों के 2.12 लाख करोड़ रुपये डूबे
सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर
सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 6 शेयर आज हरे निशान में बंद हुए। इसमें भी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयरों में सबसे अधिक 1.04% की तेजी रही। इसके अलावा एशियन पेंट्स (Asian Paints), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), एक्सिस बैंक (Axis Bank) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)के शेयरों में आज तेजी रही और ये करीब 0.10% से लेकर 1.049% तक की तेजी के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के 5 सबसे अधिक गिरने वाले शेयर
वहीं सेंसेक्स के बाकी 24 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel) के शेयरों में सबसे अधिक 1.98% की गिरावट रही। इसके बाद इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), लर्सन एंड टुब्रो (L&T), जियो फाइनेंशियल (Jio Fin) और आईटीसी (ITC)के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट रही और ये करीब 1.66% से लेकर 1.89% तक गिरकर बंद हुए।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
2,153 शेयरों में रही गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के मुकाबले गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,763 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,489 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 2,153 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 121 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 197 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 20 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।