Maha Kumbh 2025: महाकुंभ जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए रेलवे ने शुरू की 'भारत गौरव ट्रेन', जानें किराया और शेड्यूल समेत सबकुछ

Maha Kumbh Mela 2025: प्रयागराज देश दुनिया से पधारने वाले 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के स्वागत हेतु तैयार है। गली, चौराहों पर महाकुंभ की रौनक दिखने लगी है। दीवारों में भी संस्कृति के रंग भरे जा रहे हैं। 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ मेला शुरू हो रहा है। यह 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। इस बार महाकुंभ 2025 का आयोजन प्रयागराज में हो रहा है

अपडेटेड Jan 02, 2025 पर 11:03 AM
Story continues below Advertisement
Maha Kumbh Mela 2025: प्रयागराज 'महाकुंभ 2025' में आने वाले 45 करोड़ श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार है

Prayagraj Maha Kumbh Mela 2025: इस महीने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेला की शुरुआत से पहले भारतीय रेलवे ने नई स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया है। आगामी महाकुंभ मेले को देखते हुए भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) पश्चिम जोन ने पुणे को प्रयागराज से जोड़ने वाली एक स्पेशल 'भारत गौरव ट्रेन' शुरू की है। 'महाकुंभ ग्राम आईआरसीटीसी टेंट सिटी एट प्रयागराज' नामक पैकेज के तहत चलने वाली यह स्पेशल ट्रेन 15 जनवरी से 23 फरवरी तक चलेगी। इससे इस पवित्र आयोजन में भाग लेने वाले तीर्थयात्रियों के लिए एक सुगम यात्रा अनुभव सुनिश्चित होगा।

यह पहल केंद्र सरकार के 'देखो अपना देश' कार्यक्रम के साथ जुड़ी हुई है। इसका उद्देश्य घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देना है। रिपोर्ट के अनुसार, अपनी शुरुआत से लेकर अब तक इस कार्यक्रम ने पूरे भारत में 86 ट्रेन सेवाओं की सुविधा प्रदान की है। 'भारत गौरव ट्रेन' एक व्यापक पैकेज प्रदान करती है। इसमें यात्रा, भोजन और आवास शामिल है, जो दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागमों में से एक में जाने वाले तीर्थयात्रियों की जरूरतों को पूरा करता है।

'भारत गौरव ट्रेन' के बारे में जानें बड़ी बातें


'भारत गौरव ट्रेन' में 14 कोच होंगे, जिनमें लगभग 750 यात्री बैठ सकेंगे। ट्रेन के रूट्स में वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या जैसे प्रमुख आध्यात्मिक केंद्रों पर स्टॉप शामिल हैं। बोर्डिंग स्टेशन पुणे, लोनावाला, कर्जत, पनवेल, कल्याण, नासिक, मनमाड, चालीसगांव, जलगांव और भुसावल में रणनीतिक रूप से स्थित हैं, जो कई क्षेत्रों में यात्रियों के लिए पहुंच सुनिश्चित करते हैं।

टिकट की कीमत

इकोनॉमी क्लास (स्लीपर): 22,940 रुपये

स्टैंडर्ड क्लास (3AC): 32,440 रुपये

कम्फर्ट क्लास (2AC): 40,130 रुपये

महाकुंभ के बारे में जानें सबकुछ

महाकुंभ मेला हर 12 साल में आयोजित किया जाता है। पिछला महाकुंभ मेला साल 2013 में आयोजित किया गया था। इसके बाद 2019 में अर्धकुंभ मेला आयोजित किया गया। अब साल 2025 में महाकुंभ मेला आयोजित होने जा रहा है। यह मेला भव्य होने जा रहा है। महाकुंभ मेला 2025 का आयोजन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 29 जनवरी 2025 को सिद्धि योग में होने जा रहा है।

ये भी पढ़ें- ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर Tesla साइबरट्रक में विस्फोट, 1 की मौत, एलॉन मस्क ने बताया आतंकी हमला

सनातन धर्म को मानने वालों के लिए यह सबसे बड़ा पर्व है। इसमें दुनिया भर से साधु-संतों और लोगों की भीड़ इस पवित्र मेले में भाग लेने के लिए आती है। महाकुंभ का नजारा ऐसा है मानो पूरी दुनिया से लोग इस मेले में आए हों। हर कोई महाकुंभ के इस पवित्र महासंगम में डुबकी लगाने की इच्छा रखता है। इसीलिए इसे महासंगम भी कहा जाता है। महाकुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाला है।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Jan 02, 2025 11:01 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।