Credit Cards

Maha Kumbh Traffic: चीनी, दूध, ब्रेड, आटा, मैदा की हुई महाकुंभ में किल्लत, इस कारण लोगों को नहीं मिल रहा अनाज

Maha Kumbh Traffic: प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान संगम स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। करोड़ों की संख्या में उमड़ी भीड़ के कारण शहर में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है। बीते पांच दिनों से कई किलोमीटर लंबा जाम लगने के कारण गाड़ियों की आवाजाही ठप हो गई है

अपडेटेड Feb 11, 2025 पर 5:51 PM
Story continues below Advertisement
Mahakumbh Traffic: प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान संगम स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।

Maha Kumbh Traffic: प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान संगम स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। करोड़ों की संख्या में उमड़ी भीड़ के कारण शहर में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है। बीते पांच दिनों से कई किलोमीटर लंबा जाम लगने के कारण गाड़ियों की आवाजाही ठप हो गई है। हाईवे पर दो घंटे की दूरी तय करने में दस घंटे तक का समय लग रहा है। इससे लाखों की संख्या में लोग प्रभावित हो रहे हैं।

शहर में जरूरी वस्तुओं की होने लगी है कमी

ट्रैफिक जाम के चलते सामान लेकर जाने वाली गाड़ियों की एंट्री बाधित हो गई है, जिससे दूध, ब्रेड, आटा, चीनी और अन्य जरूरी वस्तुओं की सप्लाई में रुकावट आ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुट्ठीगंज गल्ला मंडी में अनाज और खाद्य सामग्री की भारी किल्लत देखी जा रही है। कारोबारियों के गोदाम खाली हो चुके हैं। अगर स्थिति जल्द सामान्य नहीं हुई तो अनाज का संकट गहरा सकता है। थोक कारोबारियों के अनुसार, चाकघाट बॉर्डर और भरवारी में अनाज और दाल लदे ट्रक कई दिनों से फंसे हुए हैं, जिन्हें शहर में एंट्री नहीं मिल रही है।


कालाबाजारी और दूध-ब्रेड का भी हुआ संकट

मालवाहक वाहनों के न आ पाने की वजह से कई इलाकों में कालाबाजारी की खबरें सामने आ रही हैं। मुट्ठीगंज और नखास कोहना में दुकानदार मार्केट प्राइस से ज्यादा कीमत में सामान बेच रहे हैं। बेकरी इंडस्ट्री पर सबसे ज्यादा असर हुआ है क्योंकि मैदा की सप्लाई नहीं हो पा रही है। दूध सेलर्स के अनुसार कई इलाकों में दूध के पैकेट समय पर नहीं पहुंच पाए हैं। इससे आम जनता को परेशानी उठानी पड़ी।

पेट्रोल-डीजल की भी किल्लत

महाकुंभ एरिया में जाम के कारण पेट्रोल और डीजल की सप्लाई बाधित हो गई है। रविवार को कई पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल खत्म हो गया था, जिससे सोमवार को भी लंबी कतारें देखी गईं। हालांकि, कानपुर और चित्रकूट से टैंकरों की सप्लाई शुरू होने से स्थिति में कुछ सुधार हुआ है।

प्रशासन से राहत की मांग

व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि मालवाहक गाड़ियों को एक तय समय पर एंट्री की इजाजत दी जाए। ताकि, जरूरी वस्तुओं की सप्लाई बहाल हो सके। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और बिगड़ती व्यवस्थाओं के बीच प्रशासनिक प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं।

सरकार ने 1.27 करोड़ महिलाओं के बैंक खाते में भेजे 1,250 रुपये, महिलाएं तुरंत ऐसे चेक करें अपना

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।