चर्चित और विवादित चल रहे महादेव गैंबलिंग ऐप (Mahadev Online Book) के दो प्रमोटर्स में से एक, सौरभ चंद्राकर ने इसी साल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शादी की थी। सामने आया है कि अपनी भव्य शादी पर सौरभ ने 200 करोड़ रुपये खर्च किए। इस शादी में परफॉर्म करने के लिए कई बॉलीवुड हस्तियों को हायर किया गया था। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से महादेव ऑनलाइन बुक ऐप के मनी लॉन्ड्रिंग ऑपरेशंस की जांच की जा रही है। ये ऑपरेशंस 5000 करोड़ रुपये के हो सकते हैं।
एक बयान में ED ने कहा है कि सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने UAE में अपने लिए एक साम्राज्य बनाया, जहां उन्होंने खुलेआम अपनी संपत्ति का प्रदर्शन किया। चंद्राकर पर फरवरी 2023 में UAE के रास अल खैमा में की गई अपनी शादी पर 200 करोड़ रुपये खर्च करने का आरोप है। उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों को नागपुर से लाने-ले जाने के लिए प्राइवेट जेट किराए पर लिए और अकेले होटलों के लिए 42 करोड़ रुपये का पेमेंट किया। सारा पेमेंट कैश में हुआ। ED की ओर से यह भी कहा गया है, 'शादी में परफॉर्म करने के लिए मशहूर हस्तियों को हायर किया गया था। वेडिंग प्लानर, डांसर, डेकोरेटर आदि को मुंबई से हायर किया गया था और नकद भुगतान करने के लिए हवाला चैनलों का इस्तेमाल किया गया।'
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी में विशाल डडलानी, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, नुसरत भरूचा, कृति खरबंदा, भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक के साथ टाइगर श्रॉफ और सनी लियोनी जैसी बॉलीवुड हस्तियां मौजूद थीं। इसके अलावा चंद्राकर ने एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को कथित तौर पर हवाला के जरिए 112 करोड़ रुपये दिए थे.
417 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त
ED ने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में 417 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त/फ्रीज कर ली है। ED ने हाल में कोलकाता, भोपाल, मुंबई आदि शहरों में महादेव ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क के खिलाफ व्यापक स्तर पर छापेमारी की थी। इस दौरान कई सबूत इकट्ठा किए गए और अपराध से अर्जित 417 करोड़ रुपये की राशि जब्त/फ्रीज की गई। अधिकारियों का कहना है कि कंपनी दुबई से परिचालन कर रही थी। यह कथित तौर पर नए यूजर्स को एनरोल करने, यूजर आईडी बनाने और बेनामी बैंक खातों के एक लेयर्ड वेब के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग करने के लिए ऑनलाइन बुक बेटिंग एप्लिकेशन का इस्तेमाल करती थी।
छत्तीसगढ़ के भिलाई से हैं प्रमोटर्स
कंपनी के प्रमोटर छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले हैं। महादेव ऑनलाइन बुक बेटिंग एप्लिकेशन, अवैध सट्टेबाजी वेबसाइट्स को सक्षम करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की व्यवस्था करने वाला एक प्रमुख सिंडिकेट है। ED ने कहा है कि कंपनी अपने ज्ञात सहयोगियों को 70-30 प्रतिशत लाभ अनुपात पर ‘‘पैनल/शाखाओं’’ की फ्रेंचाइजी देकर काम करती है।