Prayagraj Maha Kumbh : प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन न केवल श्रद्धालुओं की संख्या के लिहाज से हिट रहा बल्कि कमाई के लिहाज से भी नया रिकॉर्ड बनाने की तरफ है। 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के महाकुंभ पहुंचने से यूपी की इकोनॉमी को जबरदस्त बूस्ट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। जानकारों का मानना है कि महाकुंभ से कमाई का आंकड़ा 2 लाख करोड़ के भी पार जा सकता है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जब महाकुंभ शुरू हुआ तो अंदाजा लगाया जा रहा था कि करीब 45 करोड़ श्रद्धालु यहां स्नान करने पहुंचेंगे। लेकिन महाकुंभ खत्म होते-होते ये आंकड़ा 66 करोड़ के पार पहुंच गया।