Mazagon Dock Recruitment 2022: मझगांव डाक में निकली 1000 से ज्यादा वैकेंसी, जानिए कैसे करें अप्लाई

Mazagon Dock Recruitment 2022: मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में बंपर भर्ती निकली हैं। इस भर्ती के लिए आज यानी 12 सितंबर से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं

अपडेटेड Sep 12, 2022 पर 12:39 PM
Story continues below Advertisement
ITI पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का शानदार मौका सामने आया है।

Mazagon Dock Recruitment 2022: मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Mazagon Dock Shipbuilders Limited -MDL) में स्किल्ड और सेमी स्किल्ड (Skilled and Semi-Skilled) के 1000 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती निकाली हैं। इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट mazagondock.in पर विजिट करें और ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। आज यानी 12 सितंबर से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है।

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 1041 वैकेंसी है। इसके तहत मैकेनिक, फिनिशर, कारपेंटर, चिपर ग्राइंडर और ऑपरेटर जैसे पदों पर भर्तियां होंगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।

कितनी मिलेगी सैलरी?


स्पेशल ग्रेड- (IDA-IX) -22000-83180 रुपये

स्पेशल ग्रेड- (IDA-VIII) –21,000/-79,380/- रुपये

स्किल्ड ग्रेड II (IDA-VI) – 18000-68120/- रुपये

स्किल्ड ग्रेड I- (IDA-V) – 17,000/-से Rs.64,360/-रुपये

सेमी स्किल्ड ग्रेड III (IDA-IVA) –16,000/- to Rs.60,520/- रुपये

सेमी स्किल्ड ग्रेड-I (IDA-II)- 13,200/- to Rs.49,910/- रुपये

 

आवश्यक शैक्षिक योग्यता

संबंधित ट्रेड में नेशनल अपरेंटिसशिप सर्टिफिकेट (National Apprenticeship Certificate) परीक्षा पास होने का सर्टिफिकेट होना जरूरी है।

LIC HFL Vacancy 2022: एलआईसी में असिस्टेंट पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, इस लिंक के जरिए डायरेक्ट करें अप्लाई

आयु सीमा

1 सितंबर 2022 को कैंडिडेट्स की उम्र 38 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वहीं कम से कम 18 साल उम्र होनी चाहिए।

जानिए कैसे होगे सेलेक्शन

30 अंकों की लिखित परीक्षा होगी। शिपबिल्डिंग इंडस्ट्री में अनुभव होने पर 20 अंक मिलेंगे। वहीं ट्रेड टेस्ट 50 अंकों का होगा।

कैसे करें अप्लाई?

सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट https://mazagondock.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद नोटिफिकेशन को सावधानी से पढ़ें। फिर ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद पूछी गई सारी डिटेल दर्ज करनी है। अपने डॉक्यूमेंट्स, फोटो सिग्नेचर अपलोड करना होगा। आप जिस कैटेगरी में आते हैं। उसके मुताबिक फीस भरना होगा। इसके बाद सब्मिट पर क्लिक कर दें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 12, 2022 12:39 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।