Meri Mati Mera Desh: 15 अगस्त से देश भर में शुरू होगा 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान, 7500 कलशों में दिल्ली आएगी गांव की मिट्टी

Meri Mati Mera Desh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को घोषणा की कि देश के शहीदों के सम्मान में स्वतंत्रता दिवस से पहले 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान शुरू किया जाएगा। 'मन की बात' की 103वीं कड़ी में अपने विचार शेयर करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हर जगह 'अमृत मोहत्सव' की गूंज है और 15 अगस्त पास ही है तो देश में एक और बड़ा अभियान शुरू किया जा रहा है। इस दौरान लाखों ग्राम पंचायतों में विशेष शिलालेख भी स्‍थापित किए जाएंगे

अपडेटेड Jul 30, 2023 पर 4:18 PM
Story continues below Advertisement
Meri Mati Mera Desh: पीएम मोदी ने कहा कि देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों की याद में पूरे भारत में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को घोषणा की कि देश के शहीदों के सम्मान में स्वतंत्रता दिवस से पहले 'मेरी माटी, मेरा देश (Meri Mati Mera Desh)' अभियान शुरू किया जाएगा। आकाशवाणी पर प्रसारित मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात (Mann Ki Baat)' की 103वीं कड़ी में अपने विचार शेयर करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हर जगह 'अमृत मोहत्सव' की गूंज है और 15 अगस्त पास ही है तो देश में एक और बड़ा अभियान शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा, "शहीद वीर-वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान शुरू होगा।"

7500 कलशों में देशभर से दिल्ली आएगी गांव की माटी

पीएम मोदी ने कहा कि देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों की याद में पूरे भारत में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान लाखों ग्राम पंचायतों में विशेष शिलालेख भी स्‍थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान के अंतर्गत देशभर में अमृत कलश यात्रा आयोजित की जाएगी।


पीएम मोदी ने कहा, "देश के गांव-गांव से, कोने-कोने से 7,500 कलशों में मिट्टी लेकर यह 'अमृत कलश यात्रा' देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। यह यात्रा अपने साथ देश के अलग-अलग हिस्सों से पौधे लेकर भी आएगी।" उन्होंने कहा कि कलश में आई माटी और पौधों के साथ राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के समीप 'अमृत वाटिका' का निर्माण किया जाएगा।

पीएम मोदी ने कहा कि यह अमृत वाटिका 'एक भारत-श्रेठ भारत का' भी बहुत ही भव्य प्रतीक बनेगी। मैंने पिछले साल लाल किले से अगले 25 सालों के अमृतकाल के लिए 'पंच प्रण' की बात की थी। 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान में हिस्सा लेकर हम इन 'पंच प्रणों' को पूरा करने की शपथ भी लेंगे।

पीएम मोदी की देशवासियों से अपील

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से देश की पवित्र मिट्टी को हाथ में लेकर शपथ लेते हुए अपनी सेल्फी को वेबसाइट 'युवा डॉट गॉव डॉट इन' पर अपलोड करने की अपील भी की। बता दें कि पीएम मोदी ने पिछले साल की तरह इस साल भी 'हर घर तिरंगा' अभियान में लोगों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया था।

उन्होंने कहा कि हमें इस बार भी फिर से, हर घर तिरंगा फहराना है, और इस परंपरा को लगातार आगे बढ़ाना है। इन प्रयासों से हमें अपने कर्तव्यों का बोध होगा। देश की आजादी के लिए दिए गए असंख्य बलिदानों का बोध होगा। आजादी के मूल्य का एहसास होगा। इसलिए, हर देशवासी को इन प्रयासों से जरूर जुड़ना चाहिए।

हज नीति की तारीफ

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम महिलाओं के बिना महरम (पुरुष साथी) हज यात्रा करने को एक बड़ा बदलाव करार देते हुए इसका श्रेय हज नीति में किए गए परिवर्तन को दिया। पीएम ने कहा कि इस बार उन्हें हज यात्रा से लौटी महिलाओं के कई पत्र भी मिले हैं, जो मन को बहुत ही संतोष देते हैं। उन्होंने कहा कि ये वे महिलाएं हैं, जिन्होंने हज यात्रा बिना महरम पूरी की। ऐसी महिलाओं की संख्या सौ-पचास नहीं, बल्कि 4,000 से ज्यादा है। यह एक बड़ा बदलाव है।

पीएम मोदी ने कहा कि पहले मुस्लिम महिलाओं को बिना महरम हज करने की इजाजत नहीं थी। इस्लाम में महरम वह पुरुष होता है, जो महिला का पति या खून के रिश्ते में हो। उन्होंने कहा कि हज यात्रा से लौटे लोगों ने, खासकर माताओं और बहनों ने चिट्ठी लिखकर जो आशीर्वाद दिया है, वह अपने आप में बहुत प्रेरक है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह 'मन की बात' के माध्यम से सऊदी अरब सरकार का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं कि उसने बिना महरम हज यात्रा पर गई महिलाओं के लिए विशेष रूप से महिला समन्वयकों की नियुक्ति की।

तीर्थस्थलों का भी किया जिक्र

इस दौरान पीएम मोदी ने सावन के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि सावन में शिव आराधना के लिए कितने ही भक्त कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं। सावन की वजह से इन दिनों 12 ज्योतिर्लिंग क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। आपको यह जानकार भी अच्छा लगेगा कि बनारस पहुंचने वाले लोगों की संख्या भी रिकॉर्ड तोड़ रही है। अब काशी में हर साल 10 करोड़ से ज्यादा पर्यटक पहुंच रहे हैं।

ये भी पढ़ें- मन की बात में बोले पीएम मोदी, युवाओं को ड्रग्स से रखना है दूर, 10 लाख किलो Drugs को किया नष्ट

पीएम मोदी ने कहा कि इसी तरह अयोध्या, मथुरा और उज्जैन जैसे तीर्थस्थलों की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। प्रधानमंत्री ने अमरनाथ गुफा मंदिर की यात्रा करने वाले दो अमेरिकी नागरिकों का उल्लेख करते हुए कहा कि यही भारत की खासियत है कि वह सबको अपनाता है, सबको कुछ न कुछ देता है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री ने फ्रांस की 100 वर्षीय महिला शारलोट शोपा से पेरिस में हुई अपनी मुलाकात का जिक्र किया।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Jul 30, 2023 4:07 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।