मुंबई (Mumbai) के मीरा रोड हत्याकांड (Mira Road Murder Case) में गुरुवार को बेहद चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस ने 56 साल के मनोज साने (Manoj Sane) को अपने लिव-पार्टनर का गला घोंटने और क्रूरता से उसके टुकड़े-टुकड़े करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। News18 ने पुलिस सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि 36 साल की मृतका सरस्वती वैद्य (Saraswati Vaidya) एक अनाथ थी और मुंबई के बोरीवली में एक अनाथालय में रहती थी। दोनों दस साल पहले एक राशन की दुकान पर मिले थे, जब साने भी बोरीवली में रहता था। तभी से वे संपर्क में थे।