कुछ ही घंटों के भीतर तीसरी बार एनडीए की सरकार बन जाएगी। साथ ही, नरेंद्र मोदी 9 जून को शाम 7.15 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इस सरकार में मंत्रियों की नियुक्ति में संतुलन साधने की कोशिश करेगी। सूत्रों के मुताबिक, मोदी सरकार में फिलहाल तकरीबन 30 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है। मंत्रिमंडल की कुल संख्या 78 से 82 के बीच रह सकती है। बीजेपी चार बड़े मंत्रालय (गृह, रक्षा, विदेश और वित्त) अपने पास रख सकती है।
इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी बहुमत से दूर है और उसे सिर्फ 240 सीटें मिली हैं। हालांकि, बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिला है। एनडीए में बीजेपी के अलावा तेलुगू देसम (TDP) और जेडी (यू) के बीच को भी मंत्रालय में अहम हिस्सेदारी मिलने वाली है। खबर है कि रेल मंत्रालय के लिए जेडी (यू) और लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास के बीच खींचतान चल रही है।
जिन नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा रहा है, उनमें अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरण रीजिजू, एचडी कुमार स्वामी, चिराग पासवान, रामनाथ ठाकुर, जीतन राम मांझी, जयंत चौधरी, अनुप्रिया पटेल, राममोहन नायडू, चंद्रशेखर पेम्मासानी, प्रताप राव जाधव (एसएस), ललन सिंह, रामदास अठावले, शामिल हैं। इसके अलावा, अर्जुन मेघवाल, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर खट्ट, राव इंदरजीत सिंह, कमलजीत सहरावत, रक्षा खड्से, भूपेंद्र यादव, जे. उरांव, एस. जयशंकर, वीरेंद्र कुमार, एस. पी. एस. बघेल और एल मुरुगन भी मंत्रिमंडल का हिस्सा होंगे।
नरेंद्र मोदी की चाय बैठक में पहुंचने वाले नेताओं में अमित शाह, जेपी नड्डा, बी. एल. वर्मा, पंकज चौधरी, शिवराज सिंह चौहान, अन्नपूर्णा देवी और अर्जुम राम मेघवाल शामिल हैं। इसेक अलावा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मनोहर लाल खट्टर, नित्यानंद राय, हर्ष मल्होत्रा, भागीरथ चौझरी और जेडी(एस) नेता एचडी कुमारस्वामी भी इस बैठक में शामिल हुए।
न्यूज18 के सूत्रों के मुताबिक, पिछली कैबिनेट के 10 मंत्री को इस बार भी जगह भी मिलेगी। अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, एस. जयशंकर, निर्मला सीतारमण, धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल, हरदीप सिंह पुरी और अश्विनी वैष्णव इस बार भी मंत्री बनेंगे, जबकि अनुराग ठाकुर को इस सूची में जगह नहीं दी गई है।