Parliament Winter Session 2023Highlights: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा को पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में शुक्रवार को सदन की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मोइत्रा के निष्कासन का प्रस्ताव पेश किया जिसे सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी। इससे पहले सदन में लोकसभा की एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर चर्चा के बाद उसे मंजूरी दी गई जिसमें मोइत्रा को निष्कासित करने की सिफारिश की गई थी।
Parliament Winter Session 2023 Highlights: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नेता महुआ मोइत्रा ने शुक्रवार को लोकसभा से अपने निष्कासन की तुलना 'कंगारू कोर्ट' द्वारा सजा दिए जाने से करते हुए आरोप लगाया कि सरकार लोकसभा की आचार समिति को विपक्ष को झुकने के लिए मजबूर करने का हथियार बना रही है। लोकसभा की एथिक्स कमेटी की सिफारिश पर सदन की सदस्यता से निष्कासित किए जाने के कुछ मिनट बाद अपनी प्रतिक्
Parliament Winter Session 2023 Highlights: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नेता महुआ मोइत्रा ने शुक्रवार को लोकसभा से अपने निष्कासन की तुलना 'कंगारू कोर्ट' द्वारा सजा दिए जाने से करते हुए आरोप लगाया कि सरकार लोकसभा की आचार समिति को विपक्ष को झुकने के लिए मजबूर करने का हथियार बना रही है। लोकसभा की एथिक्स कमेटी की सिफारिश पर सदन की सदस्यता से निष्कासित किए जाने के कुछ मिनट बाद अपनी प्रतिक्रिया में मोइत्रा ने कहा कि उन्हें उस आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, जो अस्तित्व में ही नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें कैश या गिफ्ट दिए जाने का कोई सबूत नहीं है।
लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में महुआ मोइत्रा को सदन की सदस्यता से निष्कासित करने की सिफारिश की थी। उन्होंने कहा कि इस मामले में दो शिकायतकर्ताओं में से एक उनका पूर्व प्रेमी है जो गलत इरादे से आचार समिति के सामने आम नागरिक के रूप में पेश हुआ। महुआ ने कहा कि एथिक्स कमेटी मुझे उस बात के लिए दंडित कर रही है, जो लोकसभा में सामान्य है, स्वीकृत है तथा जिसे प्रोत्साहित किया गया है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ पूरा मामला लॉगिन डिटेल्स शेयर करने पर आधारित है, लेकिन इस पहलू के लिए कोई नियम तय नहीं हैं।
कैश फॉर क्वेरी यानी पैसे लेकर सवाल पूछने संबंधी मामले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ जांच करने वाली एथिक्स कमेटी ने शुक्रवार को अपनी जांच रिपोर्ट लोकसभा में पेश कर दी। एथिक्स कमेटी के चेयरमैन विनोद सोनकर ने शुक्रवार को जैसे ही कमेटी की जांच रिपोर्ट को सदन में पेश किया, तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया। नारेबाजी करते हुए तृणमूल कांग्रेस के सांसद वेल में आ गए।
तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर सांसद महुआ मोइत्रा के निष्कासन की सिफारिश करने वाली एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट का अध्ययन करने के लिए कम से कम 48 घंटे का समय देने का आग्रह किया है। यह रिपोर्ट शुक्रवार को विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच लोकसभा के पटल पर रखी गई। बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल के नेता ने माननीय अध्यक्ष को पत्र लिखकर तुरंत रिपोर्ट की 'हार्ड कॉपी' मांगी। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी ने 48 घंटे का समय मांगा है ताकि हमें रिपोर्ट पढ़ने के लिए पर्याप्त वक्त मिल सके। TMC सांसद ने कहा कि महुआ मोइत्रा को रिपोर्ट पर सदन में बोलने की अनुमति दी जानी चाहिए।
BJP सांसद सोनकर की अध्यक्षता वाली एथिक्स कमेटी ने 9 नवंबर को अपनी एक बैठक में मोइत्रा को 'पैसे लेकर सदन में सवाल पूछने' के आरोपों में लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश वाली रिपोर्ट को स्वीकार किया था। समिति के छह सदस्यों ने रिपोर्ट के पक्ष में मतदान किया था। इनमें कांग्रेस से निलंबित सांसद परणीत कौर भी शामिल थीं। समिति के चार विपक्षी सदस्यों ने रिपोर्ट पर असहमति नोट दिए थे।
विपक्षी सदस्यों ने रिपोर्ट को 'फिक्स्ड मैच' करार देते हुए कहा था कि BJP सांसद निशिकांत दुबे की जिस शिकायत पर समिति ने विचार किया, उसके समर्थन में सबूत का एक टुकड़ा भी नहीं था। यदि सदन एथिक्स कमेटी की सिफारिश के पक्ष में मतदान करता है तो मोइत्रा को सदन से बर्खास्त किया जा सकता है।
Uttarakhand Global Investors Summit 2023
उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के उद्घाटन समारोह के दौरान अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'मेक इन इंडिया' की तरह एक मूवमेंट 'वेड इन इंडिया' का भी चलना चाहिए 'वेड इन इंडिया'। पीएम मोदी ने भारतवासियों से अपील करते हुए कहा कि शादी हिंदुस्तान में करो। मैं तो चाहूंगा आने वाले पांच साल में अपने परिवार की एक डेस्टिनेशन शादी उत्तराखंड में करिए। अगर एक साल में 5 हजार शादियां भी यहां होने लग जाएं तो एक नया इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा हो जाएगा और दुनिया की शादियां यहां होने लग जाएंगी।
उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा दुनियाभर से हजारों निवेशक और प्रतिनिधी भाग लेंगे। पीएमओ के बयान में कहा गया है कि इसमें केंद्रीय मंत्रियों और विभिन्न देशों के राजदूतों के साथ-साथ प्रमुख उद्योगपति भी भाग लेंगे।
इस बीच, एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों की समीक्षा की। आयोजन से पहले एक पखवाड़े से अधिक समय से देहरादून को सजाया-संवारा जा रहा है। मुख्य सड़कों का नवीनीकरण किया गया है और क्षतिग्रस्त डिवाइडरों और फुटपाथ की मरम्मत की गई है।
धामी ने अधिकारियों से कहा कि समिट के आयोजन की सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह राज्य के लिए बड़ा आयोजन है। समिट से पहले धामी ने राज्य में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए देश भर के प्रमुख शहरों और ब्रिटेन के लंदन और बर्मिंघम में कई रोड शो किए। उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश के लिए विभिन्न कंपनियों के साथ 2.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश समझौता ज्ञापनों (MoU)पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं।
धामी ने कहा कि अब इन MoU को लागू करने के प्रयास किए जा रहे हैं जिनमें स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने की क्षमता है। उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों के साथ 2.5 लाख करोड़ रुपए के MoU पर हस्ताक्षर का लक्ष्य रखा था। सीएम ने कहा कि मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने अपने लक्ष्य से अधिक निवेश के प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं। अभी तक 44,000 करोड़ रुपए का निवेश धरातल पर उतार दिया है। इससे राज्य में लाखों रोजगारों का सृजन होगा।
RBI MPC Policy Live Updates
रिजर्व बैंक (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास आज (8 दिसंबर) को मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान कर दिया है। RBI गवर्नर ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। रेपो रेट 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा है। RBI ने लगातार पांचवीं बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। दूसरी तिमाही (Q2FY24) में उम्मीद से बेहतर GDP आंकड़े रहे हैं। इसके साथ ही स्थायी जमा सुविधा (Standing Deposit Facility) और सीमांत स्थायी सुविधा (Marginal Standing Facility) दरें भी क्रमशः 6.25 फीसदी और 6.75 फीसदी पर बरकरार रखी गई हैं। RBI withdrawal of accommodation पर कायम है। RBI गर्वनर ने कहा कि नवंबर पीएम आई बढ़ा है। जीएसटी कलेक्शन में भी ग्रोथ देखने को मिली है।
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सकल घरेलू उत्पाद की ग्रोथ 7 फीसदी रहने का अनुमान है। इससे पहले आरबीआई ने 6.5 फीसदी ग्रोथ रहने का अनुमान लगाया था। उन्होंने कहा कि तीसरी तिमाही में जीडीपी 6.5 फीसदी और चौथी तिमाही में 6 फीसदी की दर से बढ़ेगी। दास ने कहा कि 2024-25 की पहली तिमाही के लिए वास्तविक जीडीपी ग्रोथ 6.7 फीसदी, दूसरी तिमाही में 6.5 फीसदी और तीसरी तिमाही में 6.4 फीसदी रहने का अनुमान है।
रेपो रेट बढ़ने से कैसे महंगा होता है लोन
Repo Rate वह दर होता है, जिसपर रिजर्व बैंक अन्य बैंकों कर्ज देता है और इस पैसे को बैंक लोगों को कर्ज के तौर देते हैं। इस कारण जब भी रेपो रेट (Repo Rate) में बदलाव होता है तो सीधे लोन की EMI पर असर पड़ता है। यानी अगर रेपो रेट में बढ़ोतरी होती है तो लोन की EMI बढ़ जाती है।
बता दें कि अंतिम बार फरवरी 2023 में RBI ने रेपो रेट बढ़ाया था। जिसके बाद यह 6.5 फीसदी हो गया। मई 2022 से फरवरी 2023 के बीच रेपो रेट में 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी। इसके साथ रूस-यूक्रेन युद्ध और उसके कारण ग्लोबल सप्लाई चेन में रुकावट आने, महंगाई बढ़ने के कारण मई, 2022 से शुरू हुआ नीतिगत दरों में बढ़ोतरी का सिलसिला एक तरह से थम गया है।
RBI गवर्नर ने अक्टूबर 2023 में मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान करते हुए 2023-24 में 5.4 फीसदी खुदरा महंगाई दर रहने का अनुमान जताया है। जिसमें तीसरी तिमाही में 5.6 फीसदी और चौथी तिमाही जनवरी से मार्च के दौरान 5.2 फीसदी रहने का अनुमान है। खाद्य वस्तुओं की कीमतें घट रही हैं। ईंधन सस्ता हुआ तो चीजें सस्ती होंगी। ऐसा हुआ तो आने वाले दिनों में महंगाई दर में कमी आएगी। अक्टूबर 2023 में खुदरा महंगाई दर 4.87 फीसदी पर आ गई है जो जुलाई में 15 महीने के हाई 7.44 फीसदी पर जा पहुंची थी।