Mahua Moitra is expelled Live: महुआ ने संसद को बताया 'कंगारू कोर्ट'
तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नेता महुआ मोइत्रा ने शुक्रवार को लोकसभा से अपने निष्कासन की तुलना 'कंगारू कोर्ट' द्वारा सजा दिए जाने से करते हुए आरोप लगाया कि सरकार लोकसभा की आचार समिति को विपक्ष को झुकने के लिए मजबूर करने का हथियार बना रही है। लोकसभा की एथिक्स कमेटी की सिफारिश पर सदन की सदस्यता से निष्कासित किए जाने के कुछ मिनट बाद अपनी प्रतिक्रिया में मोइत्रा ने कहा कि उन्हें उस आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, जो अस्तित्व में ही नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें कैश या गिफ्ट दिए जाने का कोई सबूत नहीं है।
लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में महुआ मोइत्रा को सदन की सदस्यता से निष्कासित करने की सिफारिश की थी। उन्होंने कहा कि इस मामले में दो शिकायतकर्ताओं में से एक उनका पूर्व प्रेमी है जो गलत इरादे से आचार समिति के सामने आम नागरिक के रूप में पेश हुआ। महुआ ने कहा कि एथिक्स कमेटी मुझे उस बात के लिए दंडित कर रही है, जो लोकसभा में सामान्य है, स्वीकृत है तथा जिसे प्रोत्साहित किया गया है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ पूरा मामला लॉगिन डिटेल्स शेयर करने पर आधारित है, लेकिन इस पहलू के लिए कोई नियम तय नहीं हैं।