Credit Cards

Morbi Bridge Collapse: मोरबी पुल हादसे में 134 की मौत, कल पीएम मोदी करेंगे दौरा

Morbi Bridge Collapse: मोरबी पुल हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन अंतिम चरण में पहुंच गया है। इस हादसे में पीएम मोदी शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि हादसे में जिन लोगों ने जान गंवाई है मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं

अपडेटेड Oct 31, 2022 पर 2:00 PM
Story continues below Advertisement
जल्द खत्म होगा रेस्क्यू ऑपरेशन

Morbi Bridge Collapse: गुजरात के मोरबी में रविवार को हुए केबल ब्रिज हादसे में अब तक मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 132 हो चुका है। वहीं इस हादसे में अब तक 177 से ज्यादा लोगों को बचाया जा चुका है। राजकोट से बीजेपी सांसद मोहनभाई कल्याणजी कुंदारिया के 12 रिश्तेदारो की भी इस हादसे में मौत हो गई है। इसमें लोग घायल हुए हैं। जिनका इलाज चल रहा है। NDRF, SDRF, सेना, वायु सेना और नौसेना के अलावा स्थानीय प्रशासन बड़े पैमाने पर बचाव और राहत कार्यों में जुटा है।

चुनावी राज्य गुजरात का दौरा कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुखद घटना के चलते अहमदाबाद में अपना रोड शो रद्द करने का फैसला किया है। वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने सारे प्रोग्राम कैंसिल कर दिए हैं। CM केजरीवाल ने हरियाणा के आदमपुर का रोड शो कैंसिल कर दिया है।

NDRF ने भेजी 2 और टीमें


NDRF के डीआईजी मोहसेन शाहिदी ने बताया कि NDRF की दो और टीमों को वडोदरा एयरपोर्ट से राजकोट एयरपोर्ट के लिए रवाना किया जा रहा है। NDRF टीम के साथ वायुसेना के जवान भी राहत और बचाव के लिए रवाना हो गए हैं। इसके अलावा जामनगर और आसपास के अन्य स्थानों में बचाव कार्यों के लिए हेलीकाप्टरों को तैयार रखा गया है। मच्छु नदी में खोज और बचाव अभियान में मदद के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। हादसे में मरने वालों की संख्या 132 पहुंच गई है। ऑपरेशन जारी है और अपने अंतिम चरण में है। राज सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 6-6 लाख रुपये देने का ऐलान किया गया है।

Morbi Cable Bridge Collapse: इंजीनियरिंग का नायाब चमत्कार था 140 साल पुराना केबल ब्रिज, यूरोप की लेटेस्ट तकनीक से हुआ था निर्मण, ये है इतिहास

कल मोरबी जाएंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं, जो कल पूरा हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी कल मोरबी जाएंगे। इस दौरान पुल हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद पीएम अस्पताल में भर्ती घायलों से भी मुलाकात करेंगे। 

134 लोगों की मौत, 2 शव बरामद

मोरबी पुल हादसे में जान गंवाने वाली की संख्या बढ़कर 134 हो गई है। भारतीय सेना और NDRF की टीमों ने मच्छु नदी में राहत और बचाव कार्य के दौरान 2 और शव बरामद किए हैं। NDRF के डीआईजी मोहसेन शाहिदी ने कहा कि रेस्क्यू अभियान अपने अंतिम चरण में है और जल्द ही खत्म हो जाएगा।

गुजरात में दिल दहला देने वाली घटना – अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान मोरबी की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, गुजरात में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। इसमें बच्चों समेत कई लोगों की जान चली गई। हादसों पर कोई नियंत्रण नहीं कर सकता, लेकिन पूरे देश की भावनाओं को झकझोर देने वाली इस घटना ने लोगों को आहत और दुखी किया है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। दिवंगत की आत्माओं को शांति मिले।

क्रिमिनल केस दर्ज

मोरबी हादसे को लेकर रखरखाव करने वाली एजेंसी के खिलाफ 304, 308 और 114 के तहत क्रिमिनल केस दर्ज किया गया है। आईजीपी रैंक के अधिकारी आज से ही जांच शुरू कर देंगे।

पीएम मोदी ने जताया दुख

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं यहां एकता नगर में हूं। लेकिन मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा हुआ है। हादसे में जिन लोगों ने जान गंवाई है मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। केंद्र सरकार से गुजरात सरकार को हर संभव मदद दी जा रही है। उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

मोरबी में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल

गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल आज सुबह मोरबी में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने तलाशी अभियान, राहत-बचाव अभियान, घायलों के इलाज सहित सभी मामलों की जानकारी ली। इसके साथ ही ब्रिज गिरने की घटना में व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए हैं।

BJP सांसद मोहन कुंदारिया के 12 रिश्तेदारों की मौत

इस हादसे में BJP सांसद मोहन कुंदरिया के परिजनों की भी मौत हो गई है। सांसद मोहन कुंदरिया की बहन के परिवार के 12 सदस्यों की मौत हो गई है। रिश्तेदार बहन की जेठानी के परिवार के सदस्यों, चार बेटियों, चार दामाद और बच्चों की मौत की खबर सामने आई है।

2 लोग लापता

NDRF के DIG मोहसिन शाहिदी ने बताया कि 132 शवों को रिकवर किया गया है। 2 लोगों के लापता होने की सूचना है। NDRF की 5 टीमों को तैनात किया गया है। 2 लापता लोगों के मिल जाने के बाद संभवत सर्च ऑपरेशन बंद किया जाएगा। कल वहां के लोगों और प्रशासन ने 170 से ज्यादा लोगों को बचाया था।

मोरबी पर किसी तरह की राजनीति नहीं करना चाहते- खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस ब्रिज को ठीक करने के बाद इसका उद्घाटन हुआ और मरम्मत के बाद ही ब्रिज गिर गया। आखिर इसके पीछे क्या कारण है? इसकी जांच होनी चाहिए। इसके साथ ही इतने लोगों के एक साथ एक समय में ब्रिज पर उपस्थिति का कारण क्या था इसका भी पता लगाया जाए। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवार को जल्द सरकार की ओर से राहत मिलना चाहिए। घायलों को राहत दी जानी चाहिए। कांग्रेस पार्टी के कई नेता घटनास्थल पर पहुंचे और अशोक गहलोत भी घटनास्थल पर पहुंचे रहे हैं। हम अभी इस पर किसी तरह की राजनीति नहीं करना चाहते हैं। हम कांग्रेस पार्टी और अपनी ओर से मृतक के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।

पुल की क्षमता 100 लोगों की

मिली जानकारी के मुताबिक, इस पुल की क्षमता करीब 100 लोगों की ही है। वहीं इस पुल पर आने के लिए करीब 15 रुपये की फीस भी लगती है। ऐसे में कहा जा रहा है कि दिवाली के बाद वाले वीकेंड पर कमाई के लालच में इस पुल को बिना फिटनेस जांच के ही खोल दिया गया। लोगों का कहना है कि घटना के वक्त करीब 400 से 500 लोग पुल पर थे। ऐसे में भारी भीड़ का बोझ पुल सह नहीं पाया और टूट गया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।