देश भर में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। मुंबई में कल (20 मई 2024) वोटिंग होगी। इससे पहले एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को एक धमकी भरा कॉल मिला है। जिसमें कहा गया है कि मुंबई के दादर इलाके के मैकडोनाल्ड में बम से उड़ा दिया जाएगा। अज्ञात शख्स की ओर से फोन कॉल के जरिए धमाके की धमकी देने की सूचना के बाद सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है। पुलिस के मुताबिक कॉल करने वाले शख्स ने बताया कि दादर इलाके में स्थित मेकडोनल्ड में धमाका होगा।