भारत सरकार ने सोमवार को क्रूड पर विंडफॉल टैक्स बढ़ाकर लगभग डबल किया है। सोमवार, 1 जुलाई को जारी अधिसूचना के मुताबिक, कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स 3250 रुपए प्रति मीट्रिक टन से बढ़ाकर 6000 रुपए प्रति मीट्रिक टन कर दिया। इसके साथ ही डीजल, पेट्रोल और ATF के एक्सपोर्ट पर अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (SAED) को शून्य ही रखा है।