National Common Mobility Card: दिल्ली में अगर आप बस मेट्रो में सफर कर रहे हैं तो यह सफर आपका और सुहाना हो जाएगा। जल्द ही कई तरह की सुविधाएं मिलने वाली हैं। अब आप सफर करने के लिए नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (National Common Mobility Card – NCMC) कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए सरकार ने दिल्ली की सड़कों पर चलने वाली बसों में डिजिटल टिकट सुविधा मुहैया कराने के लिए टेंडर जारी कर दिया है। इसके लागू होने के बाद सभी बसों में नई इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन (ETM) का इस्तेमाल किया जाएगा। दिल्ली की करीब 7400 बसों में यह सुविधा मुहैया कराने के लिए नई ETM लगाई जाएंगी।
इसके बाद 3 महीने के भीतर NCMC कार्ड का इस्तेमाल बसों के साथ-साथ मेट्रो में भी किया जाएगा। यह व्यवस्था लागू होने के बाद यात्रियों में कतार में लगने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। टिकट लेने के लिए बार-बार पैसे नहीं देना होगा। कार्ड के जरिए ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकेगा।
टिकट सिस्टम में हो रहा है बदलाव
दिल्ली सरकार जल्द ही दिल्ली परिवहन निगम (DTC) और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मोडल ट्रांजिट सिस्टम (डीआईएमटीएस) की तरफ से चलाई जा रही क्लस्टर बसों में डिजिटल टिकटिंग सिस्टम को नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) के लिए तैयार किया जा रहा है। इस सिस्टम के लागू होने के बाद मैन्युअल टिकट सिस्टम खत्म हो जाएगा। इससे मेट्रो और बस सर्विस का किराया, टोल, पार्किंग शुल्क का पेमेंट फौरन कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल रिटेल शॉपिंग और पैसे निकालने के लिए भी हो सकता है। NCMC लागू होने से यात्रियों को डिजिटल टिकटिंग के लिए कई तरह के टिकट और मंथली पास खरीदने में मदद मिलेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले दो-तीन महीने में दिल्ली की सभी बसों में NCMC कार्ड चलने लगेंगे। हालांकि, डीटीसी की बसों में फिलहाल डिजिटल पेमेंट करने की सुविधा नहीं है। पुरानी बसों में NCMC की सुविधा मुहैया कराने के लिए जरूरी बदलाव कनरा होगा। NCMC कार्ड का इस्तेमाल बसों के साथ साथ मेट्रो में भाी किया जा सकेगा।