Delhi: बस और मेट्रो में इस्तेमाल करें नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड, सफर हो जाएगा आसान, जानिए कैसे उठाएं फायदा

National Common Mobility Card: यह ‘एक देश, एक कार्ड’ की व्यवस्था के तहत लॉन्च किया गया कार्ड है। इस कार्ड के जरिए आप बस, मेट्रो में पेमेंट कर सकेंगे। इससे फुटकर की समस्या खत्म हो जाएगी। इसके साथ साथ ही टिकट लेने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। ट्रांसपोर्टेशन की सारी सेवाएं इस कार्ड के जरिए मिल जाएंगी

अपडेटेड Feb 13, 2023 पर 1:12 PM
Story continues below Advertisement
दिल्ली के बस और मेट्रो में सफर और बेहतर होने वाला है

National Common Mobility Card: दिल्ली में अगर आप बस मेट्रो में सफर कर रहे हैं तो यह सफर आपका और सुहाना हो जाएगा। जल्द ही कई तरह की सुविधाएं मिलने वाली हैं। अब आप सफर करने के लिए नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (National Common Mobility Card – NCMC) कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए सरकार ने दिल्ली की सड़कों पर चलने वाली बसों में डिजिटल टिकट सुविधा मुहैया कराने के लिए टेंडर जारी कर दिया है। इसके लागू होने के बाद सभी बसों में नई इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन (ETM) का इस्तेमाल किया जाएगा। दिल्ली की करीब 7400 बसों में यह सुविधा मुहैया कराने के लिए नई ETM लगाई जाएंगी।

इसके बाद 3 महीने के भीतर NCMC कार्ड का इस्तेमाल बसों के साथ-साथ मेट्रो में भी किया जाएगा। यह व्यवस्था लागू होने के बाद यात्रियों में कतार में लगने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। टिकट लेने के लिए बार-बार पैसे नहीं देना होगा। कार्ड के जरिए ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकेगा।

टिकट सिस्टम में हो रहा है बदलाव


दिल्ली सरकार जल्द ही दिल्ली परिवहन निगम (DTC) और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मोडल ट्रांजिट सिस्टम (डीआईएमटीएस) की तरफ से चलाई जा रही क्लस्टर बसों में डिजिटल टिकटिंग सिस्टम को नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) के लिए तैयार किया जा रहा है। इस सिस्टम के लागू होने के बाद मैन्युअल टिकट सिस्टम खत्म हो जाएगा। इससे मेट्रो और बस सर्विस का किराया, टोल, पार्किंग शुल्क का पेमेंट फौरन कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल रिटेल शॉपिंग और पैसे निकालने के लिए भी हो सकता है। NCMC लागू होने से यात्रियों को डिजिटल टिकटिंग के लिए कई तरह के टिकट और मंथली पास खरीदने में मदद मिलेगी।

Google Pune Office: गूगल के पुणे ऑफिस को मिली बम से उड़ाने की धमकी, फोन करने वाला शख्स हैदराबाद से गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले दो-तीन महीने में दिल्ली की सभी बसों में NCMC कार्ड चलने लगेंगे। हालांकि, डीटीसी की बसों में फिलहाल डिजिटल पेमेंट करने की सुविधा नहीं है। पुरानी बसों में NCMC की सुविधा मुहैया कराने के लिए जरूरी बदलाव कनरा होगा। NCMC कार्ड का इस्तेमाल बसों के साथ साथ मेट्रो में भाी किया जा सकेगा।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 13, 2023 12:58 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।