महाराष्ट्र के पुणे शहर में स्थित गूगल इंडिया के ऑफिस (Google Pune Office) को बम से उड़ाने की धमकी भरा फोन कॉल मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। धमकी देने वाले शख्स ने कहा था कि गूगल के पुणे ऑफिस में बम लगाया गया है। गूगल का यह ऑफिस पुणे के कोरेगांव पार्क इलाके में मौजूद है। अज्ञात शख्स ने मुंबई पुलिस को कॉल किया था और दफ्तर में बम होने की बात कही थी। बाद में इसकी जानकारी मुंबई पुलिस ने पुणे पुलिस को दी थी। इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हैदराबाद से एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
इस मामले में मुंबई के बीकेसी थाने में केस दर्ज किया गया है। आरोपी को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है। एक अधिकारी ने बताया कि धमकी भरा फोन करने वाला शख्स शराब के नशे में था।
पुलिस उपायुक्त (जोन V) विक्रांत देशमुख ने कहा कि पुणे के मुंढवा इलाके में एक बहुमंजिला व्यावसायिक इमारत की 11वीं मंजिल पर स्थित दफ्तर को रविवार देर रात फोन आया कि गूगल के ऑफिस में एक बम रखा हुआ है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुणे पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचे और व्यापक तलाशी ली।
अधिकारी ने कहा कि बाद में कॉल फर्जी निकली। कॉल करने वाले का हैदराबाद से पता लगा लिया गया और उसे पकड़ लिया गया है। उसने कथित तौर पर शराब के नशे में फोन किया था। उन्होंने कहा कि घटना की आगे की जांच की जा रही है। बम के बारे में कॉल मिलने के बाद कुछ समय के लिए पूरे इलाके को अलर्ट पर रखा गया था।
बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब ऐसा कोई धमकी भरा फोन कॉल आया है। इससे पहले NIA मुंबई ऑफिस में धमकी भरा ईमेल आया था। इस ईमेल में दावा किया गया था कि तालिबान से जुड़ा एक आतंकी ग्रुप मुंबई में बड़े हमले को अंजाम देगा। इसके बाद मुंबई में सभी सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर आ गई थीं।