Credit Cards

अमेरिकी एयरफोर्स ने मार गिराया एक और फ्लाइंग ऑब्जेक्ट, 20 हजार फीट ऊपर उड़ रहा था अज्ञात "ऑब्जेक्ट", 8 दिनों में चौथी घटना

Flying Objects: ये पिछले 8 दिनों में गिराया गया चौथा फ्लाइंग ऑब्जेक्ट है। अब इसके मलबे की तलाश की जा रही है। रॉयटर्स के मुताबिक, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सीमा पर दिखे इस फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को मार गिराने का आदेश दिया था। इसके बाद अमेरिकी फाइटर जेट F-16 ने कार्रवाई की। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह अज्ञात "ऑब्जेक्ट" 20,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था

अपडेटेड Feb 13, 2023 पर 12:13 PM
Story continues below Advertisement
Flying Objects: अमेरिका इस समय में आसमान में उड़ने वाले गुब्बारों को लगातार निशाना बना रहा है

अमेरिका (US) इस समय में आसमान में उड़ने वाले गुब्बारों को लगातार निशाना बना रहा है। अमेरिकी एयरफोर्स ने एक और फ्लाइंग ऑब्जेक्ट (Flying Objects) को मार गिराया है। रविवार को अमेरिकी फाइटर जेट ने हूरोन झील के ऊपर एक और फ्लाइंट ऑब्जेक्ट को मार गिराया। ये पिछले 8 दिनों में गिराया गया चौथा फ्लाइंग ऑब्जेक्ट है। अब इसके मलबे की तलाश की जा रही है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सीमा पर दिखे इस फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को मार गिराने का आदेश दिया था। इसके बाद अमेरिकी फाइटर जेट F-16 ने कार्रवाई की।

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह अज्ञात "ऑब्जेक्ट" 20,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था। एक दिन पहले अमेरिका ने कनाडा के आसमान में ऊपर नजर आए इसी तरह के एक ‘बेलनाकार’ वस्तु को मार गिराया था।

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी


अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन के प्रेस सचिव ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन के निर्देश पर एक F-16 लड़ाकू विमान ने मिशिगन राज्य में हूरोन झील के ऊपर अमेरिकी हवाई क्षेत्र में लगभग 20,000 फुट की ऊंचाई पर उड़ रही वस्तु को मार गिराने के लिए ‘AIM-9X’ से हमला किया।

स्थानीय समय के मुताबिक, 2:42 pm पर इसे निशाना बनाया गया। ब्रिगेडियर जनरल राइडर ने कहा है कि यह कोई सैन्य खतरा नहीं था, लेकिन विमानों के लिए दिक्कतें पैदा कर सकता था, इसलिए इसे नष्ट कर दिया गया। पिछले शनिवार को दक्षिण कैरोलाइना के तट से दूर अटलांटिक महासागर में एक चीनी निगरानी गुब्बारे को मार गिराए जाने के बाद, यह एक सप्ताह में अज्ञात हवाई वस्तु की इस तरह मार गिराए जाने का चौथा वाकया है।

बाइडेन ने दिया था आदेश

पिछले दो मामलों में अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने शुक्रवार को अलास्का में और शनिवार को कनाडा के हवाई क्षेत्र में ऐसी ही अज्ञात वस्तुओं को निशाना बनाया था। राष्ट्रपति बाइडेन ने रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन की सिफारिश पर रविवार को हवा में उड़ रही वस्तु को मार गिराने का आदेश दिया। यह जिस मार्ग और ऊंचाई पर उड़ रहा था उसे लेकर चिंता जताई जा रही थी और यह आशंका भी थी कि यह नागरिक उड्डयन के लिए खतरा हो सकता है।

ये भी पढ़ें- Turkey-Syria Earthquake: तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 34,000 के पार, मलबे में दबे लोगों की तलाश जारी

पेंटागन के अधिकारी ने कहा कि इस वस्तु को मार गिराने के लिए ऐसी जगह को चुना गया जिससे जमीन पर लोगों को कोई नुकसान न उठाना पड़े था इसके मलबे को इकट्ठा करने में भी मुश्किल न हो। उन्होंने कहा कि किसी नागरिक के घायल होने या अन्यथा प्रभावित होने के कोई संकेत नहीं हैं। अमेरिकी प्रशासन ने इस मामले से जुड़ी कोई तस्वीर या फुजेट जारी नहीं किया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।