प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) के मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) द्वारा आयोजित 'नव मतदाता सम्मेलन' कार्यक्रम के माध्यम से बड़ी संख्या में युवा मतदाताओं के साथ बातचीत की। पीएम मोदी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए नए वोटरों से कहा कि आपका सामर्थ्य और बढ़े, आपका हर सपना पूरा हो... इसलिए हमारी सरकार दिन-रात काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी है...आपके सपने ही मेरे संकल्प हैं। मेरी प्राथमिकता आप सभी युवा ही हैं। हमने हमेशा देश के युवाओं पर सबसे अधिक विश्वास किया है।