Get App

National Voters' Day 2024: 'आपके सपने ही मेरे संकल्प हैं', नए वोटरों से बोले पीएम मोदी

National Voters Day 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देशवासियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई दी और कहा कि आज का दिन भारत के जीवंत लोकतंत्र का जश्न मनाने का अवसर है। भारत में निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस पर हर साल 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य चुनाव व्‍यवस्‍था के बारे में नागरिकों को जागरुक करना और चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है

Akhileshअपडेटेड Jan 25, 2024 पर 12:20 PM
National Voters' Day 2024: 'आपके सपने ही मेरे संकल्प हैं', नए वोटरों से बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मेरे जीवन में इतने सारे युवाओं के साथ संवाद करने का ये पहला अवसर है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) के मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) द्वारा आयोजित 'नव मतदाता सम्मेलन' कार्यक्रम के माध्यम से बड़ी संख्या में युवा मतदाताओं के साथ बातचीत की। पीएम मोदी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए नए वोटरों से कहा कि आपका सामर्थ्य और बढ़े, आपका हर सपना पूरा हो... इसलिए हमारी सरकार दिन-रात काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी है...आपके सपने ही मेरे संकल्प हैं। मेरी प्राथमिकता आप सभी युवा ही हैं। हमने हमेशा देश के युवाओं पर सबसे अधिक विश्वास किया है।

पीएम मोदी ने कहा कि 18 से 25 वर्ष की आयु ऐसी होती है जब किसी का भी जीवन बहुत से बदलावों का साक्षी बनता है। इन्हीं बदलावों के बीच आप सभी को एक और जिम्मेदारी साथ-साथ निभानी है। ये जिम्मेदारी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में भागीदारी की है। मैं जानता हूं कि आपकी उम्र में किसी भी नई शुरुआत के लिए सबसे ज्यादा उत्साह होता है लेकिन ये शुरुआत बहुत ही ज्यादा अलग होता है। देश की मतदाता सूची में नाम रिजस्टर्ड होते ही आप देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था का सबसे मत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जब देश 2047 तक विकसित भारत बनने के लक्ष्य पर काम कर रहा है तो आपका मतदान ये तय करेगा कि भारत की दिशा क्या होगी। जिस तरह 1947 से 25 साल पहले भारत के नौजवानों पर देश को स्वतंत्र कराने का दारोमदार था उसी तरह 2047 से पहले के इन 25 सालों में आप पर विकसित भारत के निर्माण की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हमारे बीच जब भी स्वतंत्रता सेनानियों का नाम आता है तो उनमें से अनेकों लोग ऐसे होते हैं जिनकी उम्र 18 से 25 साल के बीच ही थी। उनका नाम आज भी इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाते हैं।

नवमतदाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज दुनिया में भारत की साख एक नई ऊंचाई पर है। आज भारत के पासपोर्ट को बहुत गर्व के साथ दुनिया में देखा जाता है। ये युवाओं के लिए बहुत बड़ा अवसर है। इस वजह से बीते वर्षों में भारत में रिकॉर्ड FDI आया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का विदेशी मुद्रा भंडार भी आज रिकॉर्ड स्तर पर है। कभी सोना गिरवी रखना पड़ता था। आज दूसरी स्थिति है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें