Credit Cards

New Year Celebration : महाराष्ट्र में फुल नाइट पार्टी करने की मिली छूट, दिल्ली के होटल,क्लब और रेस्टोरेंट्स तैयार

New Year planing: ट्रैवल पोर्टल MakeMyTrip पर सबसे ज्यादा टूर पैकेज की डिमांड अंडमान के लिए रही तो मनाली, वाराणसी, मसूरी और उदयपुर जैसे डेस्टिनेशन में डबल डिजिट ग्रोथ दिखी। वहीं यूएई और थाईलैंड को सबसे ज्यादा सर्च किए गए इंटरनेशनल डेस्टिनेशन हैं

अपडेटेड Dec 26, 2024 पर 7:54 PM
Story continues below Advertisement
महाराष्ट्र में अब नए साल का मजा दुगना हो गया है। महाराष्ट्र सरकार ने फुल नाइट पार्टी करने की छूट दे दी है। सारे होटल और रेस्टोरेंट सुबह 5 बजे तक खुले रहेंगे

New Year Celebration : साल 2024 जाने वाला है और आखिरी वक्त में छुट्टियों की प्लानिंग और ट्रैवल और टूरिज्म भी अपने शबाब पर है। लेकिन इस बार ट्रेंड्स में कई बदलाव दिख रहे हैं। न्यू ईयर की बात हो तो गोवा सबसे पहले जेहन में आता है और इसलिए इस बार भी गोवा ही सबसे ज्यादा डिमांड में दिखा। लेकिन आइलैंड टूरिज्म के शौकीनों पर इस बार मालदीव का नहीं अंडमान का खुमार चढ़ा है।

ट्रैवल पोर्टल MakeMyTrip पर सबसे ज्यादा टूर पैकेज की डिमांड अंडमान के लिए रही तो मनाली, वाराणसी, मसूरी और उदयपुर जैसे डेस्टिनेशन में डबल डिजिट ग्रोथ दिखी। वहीं यूएई (दुबई) और थाईलैंड को सबसे ज्यादा सर्च किए गए इंटरनेशनल डेस्टिनेशन हैं। लेकिन पॉपुलर इंटरनेशनल डेस्टिनेशन में अज़रबैजान ने सबको सरप्राइज किया जहां 100 फीसदी से ज्यादा ग्रोथ दर्ज हुई। कनाडा और मालदीव का क्रेज फीका हुआ लेकिन भारत आने वाले विदेशी सैलानियों के लिए आगरा का आकर्षण बना रहा।

ईयर एंड का समय शादी के सीजन के बाद हनीमून टूरिज्म का भी है । इस बार उदयपुर या हम्पी जैसी ऐतिहासिक डेस्टिनेशन के होटल कपल्स के लिए क्यूरेटर एक्सपीरिएंस पैकेज लेकर आए हैं।


वैसे इस बार लोग लग्जरी सुविधाओं पर ज्यादा खर्च कर रहे हैं। बिजनेस क्लास फ्लाइट्स की बुकिंग में 50% की बढ़ोतरी देखी गई है। टिकट अभी से ही महंगे हो गए हैं इसलिए फटाफट बुकिंग करिए नहीं तो देरी से मजा किरकिरा हो सकता है।

दिल्ली के होटल,क्लब और रेस्टोरेंट्स नए साल के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार

दिल्ली के होटल, क्लब और रेस्टोरेंट्स नए साल के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कहीं लाइव म्यूजिक का इंतजाम है तो कहीं खास खान पान और स्टेकेशन के विकल्प हैं। थीम बेस्ड न्यू ईयर पार्टी के लिए फेमस दिल्ली के 5 स्टार होटल ताज पैलेस में इस बार शानदार डेकोर, लाइव डीजे और अलग अलग खान-पान का इंतजाम है। इस बार यहां के ब्लू बार में भी खास तैयारियां चल रही हैं।

लीला एम्बिएंस गुरूग्राम परफेक्ट पार्टी डेस्टिनेशन है,यहां बॉलीवुड सिंगर ध्वनि भानुशाली की लाइव परफॉर्म करेगी। साथ ही यहां के ग्रैंड बॉलरूम में लाइव बैंड,इंटरनेशनल डीजे के साथ प्रीमियम डिनर का मिलेगा। न्यू ईयर पैकेज 21000 रुपए प्रति व्यक्ति से शुरू हो रहा है।

रमादा गुरूग्राम सेंट्रल में फैमिली के साथ एक दिन का स्टेकेशन मिलेगा,जिसमें दूसरे दिन लेट चेकआउट की सुविधा भी है और किड्स के लिए अलग से गेम्स एंड एक्टिविटीज होगी साथ गाला डिनर विथ लाइव डीजे भी मिलेगा। क्लब्स की बात करें तो बिग पिचर गुरूग्राम,हार्ड रॉक कैफे कनॉट प्लेस,माई बार हेडक्वाटर्स में आप 3000 रूपए से कपल एंट्री पा सकते हैं वो भी अनलिमिटेड ड्रिंक्स और फ़ूड के साथ। इसके अलावा बड़ी संख्या में रेस्टोरेंट्स भी न्यू ईयर पार्टी का आयोजन कर रहे हैं।

महाराष्ट्र में साल 2025 में होंगी 24 पब्लिक हॉलिडे, छुट्टी प्लान करने के लिए चेक करें लिस्ट

महाराष्ट्र सरकार ने फुल नाइट पार्टी करने की दी छूट

महाराष्ट्र में अब नए साल का मजा दुगना हो गया है। महाराष्ट्र सरकार ने फुल नाइट पार्टी करने की छूट दे दी है। सारे होटल और रेस्टोरेंट सुबह 5 बजे तक खुले रहेंगे। लेकिन इसके साथ ही रात भर पार्टी के दौरान किसी भी प्रकार का खलल न हो इसका पुख्ता प्लान होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया ने तैयार किया है, जिसमें ग्राहकों को चार लार्ज पैक से ज्यादा शराब नहीं पीने की अपील की जाएगी। इसके साथ ही होटल मालिकों को नशे में धुत मेहमानों को सुरक्षित घर पहुंचाने के भी निर्देश है। ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।