सरकारी थिंक टैंक नीति आयोग (NITI Aayog) ने कचरा पैदा करने वालों से कलेक्शन शुल्क लेने का सुझाव दिया है। यह शुल्क कचरे के निपटान की कुल मात्रा के अनुपात में लगाने का सुझाव दिया गया है। आयोग ने यह भी कहा कि गीले कचरे का निपटान कंपोस्टिंग के जरिए जबकि सूखे कचरे को स्थानीय रद्दी सामान लेने वाले को बिक्री के माध्यम से निपटाया जा सकता है।
