Services PMI for October : अक्टूबर में भारत के सर्विस सेक्टर की गतिविधि में सुधार हुआ और यह सितंबर के 57.7 फीसदी से बढ़कर 58.5 पर पहुंच गई है। देश की मैन्युफैक्चरिंग गतिविधि भी सितबर के नौ महीने के निचले स्तर 56.5 से बढ़कर अक्टूबर में 57.5 पर पहुंच गई है। जिसके चलते अक्टूबर में कंपोजिट PMI भी सितंबर के 58.3 से बढ़कर 59.1 के स्तर पर आ गई है। बता दें की कंपोजिट PMI, सर्विसेज पीएमआई और मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई का योग होता है। एचएसबीसी इंडिया सर्विसेज बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स नौ महीनों में पहली बार 60 से नीचे चला गया है। लेकिन यह लंबी अवधि के औसत से ऊपर रहा है।
