Odisha Train Tragedy: भारतीय रेलवे ने ओडिशा में हुए रेल हादसे के कारण 123 ट्रेनें रद्द कर दी हैं और 56 के रूट बदल दिए गए हैं। इसके अलावा 10 ट्रेनों को गंतव्य से पहले ही रोक दिया गया है, जबकि 14 के समय में बदलाव किया गया है। इनमें 3 जून से शुरू होकर 7 जून तक चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं। रद्द की गई ट्रेनों में सियालदह-पुरी दुरंतो, हावड़ा-चेन्नई मेल, कन्याकुमारी-हावड़ा एक्सप्रेस, शालीमार एक्सप्रेस, तिरुपति साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, एसएमवीटी-बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस, संतरागांची एसी सुपरफास्ट, पुरुलिया-विलुपुरम शामिल हैं।
