Get App

COVID-19 के नए वेरिएंट Omicron के मामलों की बढ़ोतरी तीसरी लहर की ओर इशारा करती है: एक्सपर्ट

देश के अधिकतर राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मामले पाए गए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 04, 2022 पर 3:08 PM
COVID-19 के नए वेरिएंट Omicron के मामलों की बढ़ोतरी तीसरी लहर की ओर इशारा करती है: एक्सपर्ट
हालांकि एक्सपर्ट का कहना है कि लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है

वैक्सीनेशन संबंधी राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) के कोविड-19 कार्य समूह के अध्यक्ष डॉ. एन के अरोड़ा (Dr N K Arora) ने कहा है कि भारत के बड़े शहरों में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में ओमीक्रोन वेरिएं के मामले 50 प्रतिशत से भी अधिक हैं और पिछले एक सप्ताह में मामलों में तेज बढ़ोतरी वैश्विक महामारी की तीसरी लहर की ओर इशारा करती है, जैसा कि कई अन्य देशों में देखा जा रहा है।

अरोड़ा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि देश के अधिकतर राज्यों में ओमीक्रोन के मामले पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि बड़े शहरों और आस-पास के इलाकों में दैनिक मामलों में वायरस के नए वेरिएंट के मामले 50 प्रतिशत से भी अधिक हैं। अरोड़ा ने कहा कि पिछले एक सप्ताह में कोविड-19 के मामलों में तेज बढ़ोतरी तीसरी लहर का संकेत देती है, जो कि दुनिया के कई अन्य देशों में भी देखी जा रही है।

लोगों को घबराने की जरूरत नहीं

हालांकि, उन्होंने जोर दिया कि लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। अरोड़ा ने कहा कि देश में 80 प्रतिशत से अधिक लोग वायरस से प्राकृतिक रूप से संक्रमित हो चुके हैं, 90 प्रतिशत से अधिक वयस्कों को कम से कम एक कोरोना वैक्सीन लग चुका है और 65 प्रतिशत लोगों का पूर्ण वैक्सीनेशन हो चुका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें