Weekend curfew in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू (Weekend curfew) लगाने का फैसला किया गया है। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की मंगलवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया।
कर्फ्यू के दौरान गैर-जरूरी कामों के लिए घर से बाहर निकलने पर पूरी तरह से रोक होगी। इसके अलावा आदेश के मुताबिक, निजी दफ्तरों में अधिकतम 50 फीसदी कर्मचारियों की ही उपस्थिति रहेगी। बता दें कि दिल्ली में पहले से ही नाइट कर्फ्यू लागू है।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज डीडीएमए की बैठक में सरकार ने फैसला लिया है कि दिल्ली में शनिवार और रविवार को कर्फ्यू रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी दफ़्तरों में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सबको दफ़्तर आने से मना किया जाएगा और ऑनलाइन या वर्क फ्रॉम होम कराया जाएगा। साथ ही प्राइवेट दफ़्तर 50 फीसदी क्षमता के साथ काम करेंगे।
सिसोदिया ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि राजधानी में बसें और मेट्रो पूरी क्षमता के साथ चलेंगी लेकिन बसों और मेट्रो में बिना मास्क के लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। राजधानी में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर सख्त फैसले की पहले से उम्मीद की जा रही थी।
बता दें कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने मंगलवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और घर पर ही आइसोलेट में रह रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने उन सभी लोगों से जांच कराने और दूसरों से खुद को आइसोलेट करने की अपील की, जो पिछले कुछ दिनों में उनके सम्पर्क में आए हैं। बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,099 नए मामले सामने आए थे और सोमवार को संक्रमण दर 6.46 प्रतिशत हो गई थी।