PACL Refund Status: मोदी सरकार ने कहा- 10,000 से 15,000 रुपये का रिफंड लेने के लिए इस तारीख तक जमा करने होंगे डॉक्यूमेंट्स

पीएसीएल (PACL) इंडिया लिमिटेड के निवेशक जिनका क्लेम का पैसा 10,000 रुपये से 15,000 रुपये तक है, वह अपना ऑरिजनल PACL रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट 31 अगस्त 2022 तक सबमिट कर सकते हैं

अपडेटेड Aug 04, 2022 पर 11:56 AM
Story continues below Advertisement
ऑरिजनल PACL रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट 31 अगस्त 2022 तक सबमिट कर सकते हैं।

PACL Chit Fund Refund: पीएसीएल (PACL) इंडिया लिमिटेड के निवेशक जिनका क्लेम का पैसा 10,000 रुपये से 15,000 रुपये तक है, वह अपना ऑरिजनल PACL रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट 31 अगस्त 2022 तक सबमिट कर सकते हैं। रिटायर जस्टिस आर एम लोढ़ा की कमेटी ने ऑरिजनल पीएसीएल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट वाले एलिजिबल इन्वसेस्टर जिनका क्लेम 10,001 रुपये से 15,000 रुपये के बीच है, उन्हें SMS के जरिये भी इसकी जानकारी दी है। पहले, डॉक्यूमेंट्स सबमिट करने की डेट 30 जून 2022 थी लेकिन फिर इसे बढ़ाकर 31 अगस्त 2022 कर दिया गया।

सेबी ने बताई अंतिम डेट

मार्केट रेगुलेटर SEBI ने पिछले महीने कहा था कि ऑरिजनल पीएसीएल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 अगस्त 2022 कर दिया है। जिन इन्वेस्टर को SMS मिला है वह कमेटी को 31 अगस्त 2022, शाम 5 बजे तक रजिस्टर पोस्ट या स्पीड पोस्ट के जरिये डॉक्यूमेंट्स पहुंचा दे। दरअसल, मार्केट रेगुलेटर SEBI ही आपका रिफंड दिला रहा है। अगर आप भी इसके निवेशक हैं तो अलर्ट हो जाएं।


इन्हें होगा फायदा

सेबी की तरफ से दी गई जानकरी के मुताबिक, रिफंड विंडो सिर्फ उन्हीं निवेशकों के लिए खुली है। ज‍िनकी क्लेम राशि 10001 रुपये से 15000 रुपये तक है। इनकी एप्लीकेशन भी वेरिफाइड हो चुकी है। इसी के साथ आपको बता दें कि SEBI ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है क‍ि निवेशक पर्ल्स (Pearls) योजना में निवेश के दस्‍तावेज क‍िसी को न दें। सभी निवेशक 31 अगस्त 2022 से पहले अपना क्लेम रजिस्टर कर दें। अधिक जानकारी के लिए निवेशक www.sebipaclrefund.co.in पर विजिट कर सकते हैं। वहीं SEBI की हाईलेवल कमेटी ने मोबाइल नंबर अपडेट करने की सुविधाएं भी मुहैया कराई है।

इस पते पर भेजें अपने डॉक्यूमेंट्स

पर्ल्स (Pearls) के जिन न‍िवेशकों को वेरिफिकेशन के बाद SMS भेजा गया है। सिर्फ वही निवेशक रिफंड के ल‍िए क्लेम कर सकते हैं। अपने ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स को रजिस्टर्ड पोस्ट या स्पीड पोस्ट के जरिए SEBI Bhawan, Plot No.C4-A, 'G' Block, Bandra-Kurla Complex,Bandra (East), Mumbai –400051 पर भेज सकते हैं। इस पते पर भेजे जाने वाले ल‍िफाफे के ऊपर आप PACL सर्टिफिकेट नंबर जरूर लिखें।

देने हैं ये डॉक्यूमेंट्स

PACL सर्टिफिकेट की कॉपी, PACL की रसीदें (अगर हों तो), कैंसिल चेक की कॉपी, बैंकर का प्रमाणपत्र, पैन कार्ड की कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो देना होगा।

Multibagger Stock: इस गुमनाम Fintech कंपनी ने सिर्फ एक महीने में दिया 21,000% का रिटर्न

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।