पाकिस्तान अपनी समस्याओं से अपने ही अवाम और दुनिया भर का ध्यान भटकाने में सिद्धहस्त देश है। ध्यान भटकाने वाले इस परिदृश्य का निर्माण इसके सैन्य-प्रभुत्व वाले प्रतिष्ठान द्वारा सावधानीपूर्वक किया गया है। उनका पिछले सात दशक से एक ही एजेंडा है-आम जनता की रोजमर्रा की चिंताओं तथा पाकिस्तान के अस्तित्व को चुनौती देने वाले घरेलू मुद्दों से ध्यान हटाना।