Pauri Bus Accident: पौड़ी गढ़वाल में खाई में गिरी बस, करीब 45 थे सवार, कम से कम 10 घायल

Pauri Bus Accident: जिले के सिमड़ी गांव के पास रिखनीखाल-बिरोखल मार्ग पर एक बस खाई में गिर गई (Bus falls into gorge) है। करीब 45 से 50 लोग बस में सवार थे

अपडेटेड Oct 04, 2022 पर 9:29 PM
Story continues below Advertisement
CM पुष्कर सिंह धामी ने बस दुर्घटना की खबर मिलने के बाद SDRF सेंटर पहुंच कर हालात का जायजा लिया

Pauri Bus Accident: उत्तराखंड (Uttarakhand) के पौड़ी गढ़वाल (Pauri Garhwal) जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। जिले के सिमड़ी गांव के पास रिखनीखाल-बिरोखल मार्ग पर एक बस खाई में गिर गई (Bus falls into gorge) है। करीब 45 से 50 लोग बस में सवार थे। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है।

ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक इस हादसे में 10 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। जबकि 35 लोगों की तलाश अब भी जारी है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा कब और कैसे हुआ इसे लेकर अभी कोई ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। जानकारी के मुताबिक, बस बारातियों को ले जा रही थी। बस कोटद्वार से कांडा की तरफ जा रही थी।


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने बस दुर्घटना की खबर मिलने के बाद स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स सेंटर पहुंच कर हालात का जायजा लिया।

ANI से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत दुखद घटना है। लगभग 45 लोग बस में सवार थे। बस गहरी खाई में गिर गई है। वहां के अधिकारियों से मैंने बात की है। मैं खुद सभी से बात कर रहा हूं कि जल्द से जल्द बचाव का कार्य शुरू किया जाए। हमारी कोशिश है कि हर संभव मदद की जाए।

सीएम धामी ने आगे कहा, "टीमें रवाना कर दी गई हैं। वहां पर ग्रामीणों की तरफ से भी बचाव कार्य किया जा रहा है। भगवान से प्रार्थना करता हूं कि सब सुरक्षित रहें।"

घटना के तुरंत बाद SDRF की टीम रेस्क्यू के लिए रवाना हो गई है।

Uttarkashi Avalanche: हिमस्खलन में 10 लोगों की मौत, द्रौपदी का डांडा चोटी पर फंसे थे 29 ट्रैकर्स, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बताया जा रहा है कि बस शाम ढलते ही अंधेरा होने के बाद घिरोली पुल से आगे सिमडि इंटर कॉलेज के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।

बस खाई में गिरने के बाद इलाके में चींख पुकार मच गई। आवाजें सुन कर स्थानीय लोग खुद ही बचाव कार्य में जुट गए और पुलिस प्रशासन को भी हादसे की जानकारी दी।

Live Hindustan के मुताबिक, इलाके के विधायक महंत दिलीप रावत ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही DM, SSP को तत्काल एक्शन लेने को कहा। विधायक रावत ने बताया कि वह खुद पूरे मामले में नजर बनाए हुए हैं।

Shubham Sharma

Shubham Sharma

First Published: Oct 04, 2022 8:55 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।