PIB Fact Check: इन दिनों डिजिटल की दुनिया तेजी से बढ़ रही है। स्मार्टफोन और इंटरनेट आम आदमी के लिए एक जरूरी हिस्सा बन गया है। टेक्नोलॉजी ने बहुत से काम को आसान कर दिया है। लेकिन इससे जितना काम आसान हुआ है। उतना खतरा भी बढ़ता जा रहा है। यूजर्स को आकर्षित करने के लिए कई टेलीकॉम कंपनियां कई तरह के ऑफर्स लॉन्च करते रहते हैं। लेकिन कई बार साइबर अपराध करने वाले भी फ्री इंटरनेट का लालच देकर लाखों रुपये का चूना लगा देते हैं।
साइबर ठगी करने वाले अब टेलीकॉम कंपनियों के नाम से यूजर्स को मैसेज भेजने लगे हैं। जिसमें कहा जाता है कि इस लिंक पर क्लिक करने पर आपको फ्री में इंटरनेट मिलेगा। अगर आप भी ऐसे ऑफर्स के झांसे में आ जाते हैं तो आपको बेहद सावधान रहने की जरूरत है। PIB ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है।
PIB ने ट्वीट कर कर कहा है कि हम सभी को पता है कि फ्री इंटरनेट डाटा का ऑफर (Free Internet Offer) बेहद आकर्षक होता है। लेकिन कई बार यह गलत होता है। इस तरह के फर्जी मैसेज से बचने के लिए बिना सोचे समझे किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए। हाल ही में वैक्सीन से जुड़े नकली मैसेज भी देखे गए है। जहां दावा किया गया की वैक्सीन के डोज पूरे होने पर या फिर रिकॉर्ड वैक्सीन लगने पर सरकार की तरफ से फ्री रिचार्ज का तोहफा दिया जा रहा है। ऐसे मैसेज पर कभी भरोसा न करें।
हाल ही में इसी से मिलता जुलता मैसेज और देखा गया था। जिसमें कहा गया था कि नीरज चोपड़ा ओलिंपिक मैडल जीतने की खुशी में भारत के बच्चों को ऑनलाइन पढ़ने के लिए फ्री में रिचार्ज देंगे। इसके लिए नीली लिंक पर क्लिक करना होगा। यह खबर कितनी नकली है इसका अंदाजा इसे पढ़ते ही लगाया जा सकता है।