VLC Media Player: वीडियो को प्ले करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप वीएलसी मीडिया प्लेयर (VLC media player) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। अगर आप भी इसका (VLC media player) इस्तेमाल करते हैं तो आपको बड़ा झटका लग सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पॉपुलर ऐप (VLC media player) को देश (VLC media player Banned In India) में बैन कर दिया गया है। यानी देश के नागरिक अब VLC media player को ना ही डाउनलोड कर सकेंगे ना ही वेबसाइट को एक्सेस कर पाएंगे।
VLC media player को भारत सरकार बहुत पहले ही बैन कर चुकी थी। जिसका खुलासा अब हो रहा है। कहा जा रहा है कि चीनी कनेक्शन के चलते इस पाबंदी लगाई गई है। बीजिंग के साथ एक हैकर ग्रुप ने वीएलसी मीडिया प्लेयर को हैक करने के लिए मैलवेयर के साथ वीएलसी मीडिया प्लेयर में घुसपैठ की है। इस ऐप (VLC media player) के जरिए एक साइबर हैकिंग ग्रुप सिकाडा एक्टिव था। मालवेयर के जरिए लोगों को अपना सॉफ्ट टारगेट बना रहा था। यही वजह रही कि लोगों को साइबर फ्रॉड के मामलों से बचाने के लिए इस ऐप (VLC media player) को भारत में बैन कर दिया गया है। IT अधिनियम, 2000 के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के आदेश के अनुसार वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया गया है।
बता दें कि 2020 में भारत सरकार ने सैकड़ों चीनी ऐप्स को ब्लॉक कर दिया था। जिनमें PUBG मोबाइल, टिकटॉक, कैमस्कैनर और बहुत कुछ शामिल हैं। अब सरकार ने PUBG मोबाइल भारतीय संस्करण BGMI को भी भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। इसे Google Play स्टोर और Apple ऐप स्टोर से हटा दिया गया है। इन ऐप्स को ब्लॉक करने के पीछे की वजह यह है कि सरकार को डर था कि ये प्लेटफॉर्म चीन को यूजर डेटा भेज रहे हैं।