Credit Cards

WhatsApp यूजर्स जल्द प्रोफाइल फोटो में लगा सकेंगे अपना 3D-अवतार, आने वाला है यह नया फीचर

Whatsapp Avtar एक फीचर है, जिसके तहत यूजर्स अपना खुद का एक 3डी-कार्टून जैसा अवतार बना सकते हैं और इस चैट में किसी भी यूजर्स को इमोजी/स्टिकर्स की तरह भेज सकते हैं

अपडेटेड Aug 15, 2022 पर 10:43 PM
Story continues below Advertisement
Avtar फीचर को फेसबुक, इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर पर पहले ही लॉन्च किया जा चुका है

मेटा के स्वामित्व वाला मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को उनके 'अवतार (Avtar)' को प्रोफाइल पिक्चर (Profile Photo) के तौर पर लगाने की सुविधा देगा। इससे पहले यह भी रिपोर्ट आई थी कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स को एनिमेशन वाले अवतार की मदद से वीडियो कॉल का जवाब देने की सुविधा देने वाले फीचर पर भी काम कर रहा है।

WhatsApp के नए अपडेट पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप एक अवतार प्रोफाइल फोटो फीचर लाने पर काम कर रहा है। यह फीचर यूजर को अपना कस्टमाइज अवतार को प्रोफाइल फोटो के तौर पर लगाने की सुविधा देगा।

Whatsapp Avtar एक फीचर है, जिसके तहत यूजर्स अपना खुद का एक 3डी-कार्टून जैसा अवतार बना सकते हैं। WhatsApp पर किसी से बात करते हुए यूजर्स अभी चैट में ईमोजी, GIF, और स्टिकर्स एक दूसरे को भेजते हैं। हालांकि अवतार फीचर के आने के बाद वह इन स्टीकर्स, इमोजी या GIF अपने खुद के अवतार को भेज सकते हैं, जो यूजर्स को मैसेजिंग का एक नया अनुभ प्रदान करेगा।


यह भी पढ़ें- Ashish Kacholia के इस शेयर में आ सकती 43% की तेजी, एंजल वन ने दी Buy की सलाह

WABetainfo के मुताबिक, वॉट्सऐप यूजर्स अब इस अवतार को चैट में किसी को भेजने के अलावा अपने प्रोफाइल फोटो के रूप में भी सेट कर सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि यूजर प्रोफाइल फोटो में इस्तेमाल करने के लिए बैकग्राउंड कलर चुनकर अवतार को कस्टमाइज कर सकेंगे।

बता दें कि मेटा (Meta) अपने अवतार फीचर को पहले ही फेसबुक, इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर पर लॉन्च कर चुकी है। अब जल्द ही इसे वॉट्सऐप पर लॉन्च करते की तैयारी है। WABetaInfo ने इससे पहले बताया था कि ये फीचर डेवलपमेंट स्टेज पर है, और आने वाले अपडेट में इसे पेश किए जाने की उम्मीद है।

न्यू एग्जिट फीचर

इससे पहले WABetaInfo ने न्यू एग्जिट फीचर की जानकारी दी थी। इस फीचर के आने से यूजर्स द्वारा ग्रुप छोड़ने की जानकारी केवल ग्रुप एडमिन को दी जाएगी। ट्रैकर द्वारा साझा किए गए एक स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि जब कोई यूजर ग्रुप छोड़ता है, तो इस बारे में केवल ग्रुप के एडमिन को ही सूचित किया जाएगा और ग्रुप के बाकी सदस्यों को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दिखेगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।