राहुल गांधी के आरोपों पर पीयूष गोयल का पलटवार, 'मोदी सरकार के दौरान बाजार ने लगाई लंबी छलांग'

बीजेपी ने शेयर बाजार में गिरावट को लेकर राहुल गांधी के आरोपों का जवाब दिया है। पार्टी का कहना है कि बाजार में 4 जून को भारी गिरावट को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का आरोप बेबुनियाद है। केंद्रीय मंत्री और पार्टी नेता पीयूष गोयल ने कहा कि राहुल गांधी निवेशकों के बीच डर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। गांधी के आरोपों पर बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बीजेपी को बदनाम करने की कोशिश कर रही है

अपडेटेड Jun 06, 2024 पर 10:23 PM
Story continues below Advertisement
पीयूष गोयल ने कहा कि राहुल गांधी अब तक हार को नहीं पचा पाए हैं।

बीजेपी ने शेयर बाजार में गिरावट को लेकर राहुल गांधी के आरोपों का जवाब दिया है। पार्टी का कहना है कि बाजार में 4 जून को भारी गिरावट को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का आरोप बेबुनियाद है। केंद्रीय मंत्री और पार्टी नेता पीयूष गोयल ने कहा कि राहुल गांधी निवेशकों के बीच डर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। गांधी के आरोपों पर बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बीजेपी को बदनाम करने की कोशिश कर रही है, जबकि हकीकत यह है कि मोदी सरकार में शेयर बाजार में काफी तेजी देखने को मिली।

इससे कुछ देर पहले राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह 'सबसे बड़े शेयर बाजार घोटाले' में सीधे तौर पर शामिल हैं, जिसमें खुदरा निवेशकों को 30 लाख रुपये गंवाने पड़े। उन्होंने इस मामले में संयुक्त संसदीय समिति की जांच की भी मांग की। पीयूष गोयल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ' राहुल गांधी अब तक लोकसभा चुनाव की हार को पचा नहीं पाए हैं। अब वह बाजार के निवेशकों को गुमराह करने की साजिश रच रहे हैं। भारत आज पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।'

बीजेपी नेता का कहना था कि हम इस तथ्य को नजरअंदाज नहीं कर सकते कि भारत का इक्विटी मार्केट, दुनिया की टॉप 5 अर्थव्यवस्थाओं के मार्केट कैप की सूची में शामिल हो गया है। मोदी सरकार के पिछले 10 साल के कार्यकाल में पहली बार मार्केट कैप ने 5 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है। उन्होंने कहा, 'हम जानते हैं कि मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान, बाजार में लिस्टेड पीएसयू का मार्केट कैप चार गुना बढ़ा।'


गोयल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 साल पहले जब यूपीए की सरकार थी, तो भारत का मार्केट कैपिटल सिर्फ 67 लाख करोड़ रुपये था। उनका कहना था, ' आज मार्केट कैप बढ़कर 415 करोड़ रुपये हो गया है।' पीयूष गोयल का यह भी कहना था कि एनडीए के सत्ता में आने के बाद स्टॉक मार्केट में भारतीय निवेशकों की ओनरशिप में बढ़ोतरी हुई है।

MoneyControl News

MoneyControl News

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।