PM Kisan: सरकार ने पीएम किसान (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) योजना के तहत जल्द 11वीं किश्त जारी कर सकती है। अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने अंबेडकर जयंती के दिन सरकार पीएम किसान का पैसा ट्रांसफर कर सकती है। हालांकि, अगर बीते साल का ट्रेंड देखे तो सरकार ने पिछले साल किश्त मई में ट्रांसफर की थी। आप भी एक बार अपना खाता चेक कर लें कि कहीं आपके खाते में भी Waiting for approval by state जैसा मैसेज लिखा तो नहीं आ रहा। हम आपको इस मैसेज का मतलब बता रहे हैं कि क्या आपको पैसा मिलेगा या नहीं..