Get App

PM Kisan: क्या किसानों के स्टेटस पर लिखा है Waiting for approval by state? जानें इसका मतलब

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: अंबेडकर जयंती के दिन सरकार पीएम किसान का पैसा ट्रांसफर कर सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 11, 2022 पर 5:00 PM
PM Kisan: क्या किसानों के स्टेटस पर लिखा है Waiting for approval by state? जानें इसका मतलब
सरकार PM Kisan Samman Nidhi योजना के तहत जल्द 11वीं किश्त जारी कर सकती है।

PM Kisan: सरकार ने पीएम किसान (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) योजना के तहत जल्द 11वीं किश्त जारी कर सकती है। अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने अंबेडकर जयंती के दिन सरकार पीएम किसान का पैसा ट्रांसफर कर सकती है। हालांकि, अगर बीते साल का ट्रेंड देखे तो सरकार ने पिछले साल किश्त मई में ट्रांसफर की थी। आप भी एक बार अपना खाता चेक कर लें कि कहीं आपके खाते में भी Waiting for approval by state जैसा मैसेज लिखा तो नहीं आ रहा। हम आपको इस मैसेज का मतलब बता रहे हैं कि क्या आपको पैसा मिलेगा या नहीं..

ऐसे चेक करें अपना स्टेटस

आप किसान पोर्टल https://www.pmkisan.gov.in/ पर अपना स्टेटस चेक कर रहे हैं। आपको अगली किस्त के लिए Waiting for approval by state लिखा दिख रहा तो समझ लीजिए अभी किस्त मिलने में थोड़ा समय है। आपके राज्य की सरकार ने आपके खाते में 2000 रुपये की रकम भेजने की मंजूरी नहीं दी है। जैसे ही राज्य सरकार आपके दिये डॉक्यूमेंट्स को जांच लेगी तो केंद्र सरकार Rft Sign करके भेज देगी।

क्या होता है Rft Signed का मतलब

सब समाचार

+ और भी पढ़ें