Mahua Assembly Seat: वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट बिहार की राजनीति में हमेशा सुर्खियों में रही है। इसका क्षेत्र संख्या 126 है। हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली यह जनरल सीट है, यानी यह सीट अनुसूचित जाति (SC) या जनजाति (ST) के लिए आरक्षित नहीं है। यहां से कई दिग्गज नेताओं ने अपनी सियासत की शुरुआत की है। कभी कांग्रेस, कभी जनता दल और अब राष्ट्रीय जनता दल (RJD), महुआ का इतिहास लगातार बदलते समीकरणों का गवाह रहा है।