Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई है जिसमें एक आतंकवादी मारा गया है। यह मुठभेड़ गुड्डर के जंगल वाले इलाके में चल रहे एक एंटी-टेरर ऑपरेशन के दौरान हुई, जिसमें भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह एक साझा ऑपरेशन था जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और सीआरपीएफ के जवान शामिल थे। कश्मीर जोन पुलिस ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी। सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था।