PM Kisan Yojana: देश में ज्यादातर किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है। बहुत से ऐसे किसान हैं जिन्हें फसल का नुकसान झेलना पड़ता है। ऐसे में केंद्र सरकार ने किसानों की आर्थिक मदद के लिए कई योजनाएं चलाती है। इसी तरह की एक योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) है। इस योजना के तहत हर साल किसानों को 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। अब तक 13 किश्तों में पैसे जारी किए जा चुके हैं। देश के करोड़ों किसान 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। किसानों के ये पैसे साल भर में तीन किश्तों में दिए जाते हैं। हर एक किश्त में 2,000 रुपये मिलते हैं। किसानों ये किश्त हर 4 महीने में मिलती है।
फर्जीवाड़ा किया तो खैर नहीं
अगर आप भी पीएम किसान योजना का लाभ गलत डॉक्यूमेंट्स के आधार पर ले रहे हैं। तब ऐसी स्थिति में आपको सावधान रहने की जरूरत है। आप बड़ी परेशानी में फंस सकते हैं। सरकार इस योजना में गलत तरीके से लाभ लेने वालों पर काफी सख्त है। अगर किसी ने गलती से पीएम किसान योजना लाभ लिया है तो उसको देर-सवेर पैसे लौटाना पड़ रहा है। सूत्रों के अनुसार इस योजना के तहत चल रहे सत्यापन कार्य में उत्तर प्रदेश में कई किसान अपात्र पाए गए हैं। इसके साथ ही बिहार में भी बड़ी संख्या में किसानों ने गलत तरीके से खुद को पात्र बताकर किश्त के पैसे हड़प लिए हैं।
सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद रिफंड ऑनलाइन पर क्लिक कर रिफंड नाउ के ऑप्शन को सेलक्ट करें। फिर अपना आधार नंबर एंटर करें और कैप्चा कोड दर्ज करें। अब अगला पेज खुलेगा, जिस पर पहले की पेमेंट्स संबंधी डिटेल्स दिखेंगी। पेमेंट बॉक्स को टिक कर मेल आईडी या कॉन्टैक्ट डिटेल्स कंफर्म करें। अब इसके बाद फिर से नया पेज खुलेगा। जिस पर रिफंड की डिटेल्स दिखेगी जिसे कंफर्म करें। पेमेंट पेज पर बैंक सेलेक्ट करें और पेमेंट करें।