PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसान पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। देश के करोड़ों किसान इस योजना का फायदा उठा रहे हैं। इस योजना के तहत अब तक किसानों को 13 किश्तों में पैसे मिल चुके हैं। इसमें 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा हुआ है। उम्मीद की जा रही है कि केंद्र सरकार मई के आखिरी हफ्ते में 14वीं किश्त जारी कर सकती है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इस बीच कहा जा रहा है कि 14वीं किश्त में 2 करोड़ से अधिक लोग इस योजना से बाहर हो जाएंगे।
दरअसल, केंद्र सरकार और राज्य सरकार अपात्र किसानों के खिलाफ बेहद सख्त हो गई है। बहुत से अपात्र लोग इस योजना का फायाद उठा रहे हैं। हर किश्त में किसानों की संख्या घटती जा रही है। इसकी वजह ये है कि अपात्र किसानों को योजना से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है।
जानिए कब मिलेंगे 14वीं किश्त के 2000 रुपये
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। इस योजना के तहत किसानों को ये पैसे किश्तों में जारी किया जाते हैं। हर एक किश्त में किसानों को 2,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। यह ये किश्त हर 4 महीने में जारी की जाती है। कहा जा रहा है कि 14वीं किश्त के 2,000 पर जेल्दी किसानों के अकाउंट में टांफर किया जाएगा। पहली किश्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई तक जारी की जाती है। वहीं दूसरी किश्त 1 अगस्त से 30 नवंबर तक, तीसरी किश्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच जारी की जाती है। किसानों ये पैसे सीधे अकाउंट में ट्रांसफर किए जाते हैं।
ऐसे करें अपने स्टेटस की जांच
सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
होमपेज के दाईं ओर किसान कॉर्नर विकल्प पर क्लिक करें।
बेनेफिशरी स्टेटस पर क्लिक करना होगा।
नया पेज खोलने के लिए रजिस्ट्रेश नंबर या मोबाइल नंबर का विकल्प चुनें।
कैप्चा कोड दर्ज करें. जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करें।
इसके बाद आपका स्टेटस पता लग जाएगा।
ये डॉक्यूमेंट्स होना जरूरी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के पास आधार कार्ड और बैंक अकाउंट होना जरूरी है। इसके साथ ही पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाण पत्र, जमीन के दस्तावेज, निवास प्रमाण पत्र भी किसानों के पास होना जरूरी है। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों का ई-केवाईसी कराना बेहद जरूरी है। इस प्रकिया को पूरा करने के लिए पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट किया जा सकता है। इसके अलावा किसानों को अपने भूलेख सत्यापन भी कराना बहुत जरूरी है। अगर आपने अभी तक अगली किश्त के लिए अप्लाई नहीं किया है तो फटाफट अप्लाई कर दें। वहीं जिन लोगों ने अप्लाई कर दिया है। वो अपने स्टेटस की जरूर जांच कर लें।