Get App

PM Kisan Yojana: 14वीं किश्त का फायदा उठाने के लिए इन डॉक्यूमेंट्स का होना बेहद जरूरी, तभी मिलेंगे पैसे

PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त के पैसे जल्द ही किसानों के अकाउंट में आने वाले हैं। केंद्र सरकार जल्दी ही इसकी तारीख जारी कर सकती है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। ये पैसे साल भर में तीन किश्तों में मिलते हैं। हर एक किश्त में 2,000 रुपये दिए जाते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 11, 2023 पर 5:51 PM
PM Kisan Yojana: 14वीं किश्त का फायदा उठाने के लिए इन डॉक्यूमेंट्स का होना बेहद जरूरी, तभी मिलेंगे पैसे
देश के किसान 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) छोटे और सीमांत किसानों को ध्यान में रखकर मोदी सरकार ने शुरू की है। इस योजना के तहत अब तक किसानों को 13 किश्तों में पैसे मिल चुके हैं। इसमें 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा हुआ है। अब देश के किसान 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि केंद्र सरकार अप्रैल से जुलाई के बीच में 14वीं किश्त जारी कर सकती है। 13वीं किश्त के पैसे 26 फरवरी 2023 को केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए थे। 14वीं किश्त का फायदा उठाने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स तैयार रखना होगा।

बता दें पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। किसानों को साल भर में तीन किश्तों में ये पैसे दिए जाते हैं। हर एक किश्त में 2000 रुपये मिलते हैं। हर 4 महीने में एक किश्त जारी की जाती है।

ये डॉक्यूमेंट्स होना जरूरी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के पास आधार कार्ड और बैंक अकाउंट होना जरूरी है। इसके साथ ही पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाण पत्र, जमीन के दस्तावेज, निवास प्रमाण पत्र भी किसानों के पास होना जरूरी है। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों का ई-केवाईसी कराना बेहद जरूरी है। इस प्रकिया को पूरा करने के लिए पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट किया जा सकता है। इसके अलावा किसानों को अपने भूलेख सत्यापन भी कराना बहुत जरूरी है। अगर आपने अभी तक अगली किश्त के लिए अप्लाई नहीं किया है तो फटाफट अप्लाई कर दें। वहीं जिन लोगों ने अप्लाई कर दिया है। वो अपने स्टेटस की जरूर जांच कर लें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें