Credit Cards

PM Modi US Visit: अब थर-थर कांपेंगे भारत के दुश्मन! पीएम मोदी और जो बाइडेन ने MQ-9B ड्रोन डील को दी मंजूरी

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्वाड शिखर सम्मेलन से इतर डेलावेयर में जो बाइडेन के आवास पर द्विपक्षीय वार्ता की। इस दौरान दोनों नेताओं ने MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन सौदे और कोलकाता में सेमीकंडक्टर प्लांट की स्थापना सहित कई विषयों पर चर्चा की

अपडेटेड Sep 22, 2024 पर 4:47 PM
Story continues below Advertisement
PM Modi US Visit: बाइडेन ने भारत और अमेरिका के बीच ड्रोन खरीद सौदे को लेकर सकारात्मक प्रगति के संकेत दिए

PM Narendra Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (21 सितंबर) को डेलावेयर में क्वाड शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी के प्रमुख क्षेत्रों पर चर्चा की, जिसमें MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन की खरीद भी शामिल है। अपने गृहनगर में पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद बाइडेन ने 31 जनरल एटॉमिक्स MQ-9B ड्रोन की खरीद का स्वागत किया, जो भारत की निगरानी और टोही (ISR) क्षमताओं को बढ़ाने में मदद करेगा। उन्होंने MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन सौदे के अलावा कोलकाता में सेमीकंडक्टर प्लांट की स्थापना सहित कई अन्य प्रमुख विषयों पर चर्चा की।

पीटीआई के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत द्वारा प्रमुख अमेरिकी रक्षा कंपनी 'जनरल एटॉमिक्स' से 31 MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन की खरीद को अंतिम रूप दिए जाने की दिशा में हुई प्रगति का स्वागत किया। बाइडेन और प्रधानमंत्री मोदी ने चीन की बढ़ती सैन्य ताकत को लेकर साझा चिंताओं के बीच रक्षा उपकरण की द्विपक्षीय पारस्परिक आपूर्ति को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने शनिवार दोपहर डेलावेयर के विलमिंगटन में स्थित अपने निजी आवास पर पीएम मोदी की मेजबानी की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रक्षा व सैन्य भागीदारी को प्रगाढ़ बनाने के तरीकों समेत भारत-अमेरिका संबंधों के विभिन्न प्रमुख पहलुओं पर व्यापक चर्चा की।


अमेरिका ने भारतीय सेना को 3.99 बिलियन अमरीकी डॉलर की अनुमानित लागत पर 31 MQ-9B ड्रोन की बिक्री को मंजूरी दी। सौदे के हिस्से के रूप में भारतीय नौसेना को 15 सी गार्जियन ड्रोन प्राप्त होंगे। जबकि भारतीय वायु सेना और सेना को आठ-आठ स्काई गार्जियन ड्रोन प्राप्त होंगे।

इन मुद्दों पर बनी सहमति

मोदी-बाइडन वार्ता को लेकर एक संयुक्त तथ्य-पत्र में कहा गया कि दोनों नेताओं ने अमेरिका-भारत रक्षा औद्योगिक सहयोग के तहत हुई उल्लेखनीय प्रगति का स्वागत किया। इसमें जेट इंजन, युद्ध सामग्री और ग्राउंड मोबिलिटी सिस्टम के लिए प्राथमिकता के आधार पर सह-उत्पादन व्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए जारी सहयोग शामिल हैं।

बयान में कहा गया, "राष्ट्रपति बाइडेन ने भारत द्वारा 31 जनरल एटॉमिक्स एमक्यू-9बी ड्रोन और उनसे संबंधित उपकरणों की खरीद की दिशा में हुई प्रगति का स्वागत किया, जिससे सभी क्षेत्रों में भारत के सशस्त्र बलों की खुफिया, निगरानी और टोही क्षमताओं में वृद्धि होगी।"

भारत अमेरिका की प्रमुख रक्षा उपकरण कंपनी जनरल एटॉमिक्स से तीन अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक की राशि में 'हंटर-किलर' ड्रोन (16 स्काई गार्जियन और 15 सी गार्जियन) खरीद रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य चीन से लगी सीमा तथा हिंद महासागर क्षेत्र में निगरानी तंत्र को मजबूत करना है।

जानकारी मिली है कि दोनों नेताओं ने एमक्यू-9बी प्रीडेटर ड्रोन सौदे और कोलकाता में सेमीकंडक्टर प्लांट की स्थापना सहित कई विषयों पर चर्चा की। खरीद मूल्य को लेकर वार्ता पूरी हो चुकी है। दोनों पक्षों के बीच अगले महीने तक औपचारिक रूप से सौदे को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि भारत और अमेरिका आज एक व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी का आनंद ले रहे हैं, जो मानव प्रयास के सभी क्षेत्रों को कवर करती है। यह साझा लोकतांत्रिक मूल्यों और लोगों के बीच जीवंत संबंधों से प्रेरित है।"

ये भी पढ़ें- PM मोदी ने जो बाइडेन को गिफ्ट किया चांदी का एंटीक ट्रेन मॉडल, जिल बाइडेन के लिए लेकर गए पश्मीना शॉल

वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ 'बेहद सार्थक' बैठक की। इस दौरान दोनों नेताओं ने आपसी हितों के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। साथ ही हिंद-प्रशांत क्षेत्र सहित वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया। पीएम मोदी अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। राष्ट्रपति बाइडेन ने शनिवार को पीएम मोदी का हाथ थामकर उन्हें आवास के अंदर ले गए जहां दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।